Hyundai Inster EV भारतीय बाजार में अगले साल होगी पेश, लॉन्च से पहले जानिए 5 बड़ी बातें
Hyundai की ओर से Creta EV और Inster EV पेश किए जाने की तैयारी है। Inster EV का डिजाइन पहले ही डिजिटल रूप से सामने आ चुका है और ये हुंडई कैस्पर से प्रभावित है। डायमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3825 मिमी चौड़ाई 1610 मिमी और ऊंचाई 1575 मिमी है। हुंडई इंस्टर एक फीचर-पैक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी होने वाली है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई की ओर से भारतीय बाजार में केवल एक ही इलेक्ट्रिक कार बेची गई है। हालांकि, कंपनी ने Kona EV को फिलहाल मार्केट में बेचना बंद कर दिया है। अब कंपनी की ओर से Creta EV और Inster EV पेश किए जाने की तैयारी है। पहली ईवी को क्रेटा का ईवी अवतार होगी। वहीं, हुंडई इंस्टर एक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी होने जा रही है, जो हुंडई कैस्पर से प्रेरणा लेगी। आइए, इसके बारे में कुछ जरूरी चीजें जान लेते हैं।
1. डिजाइन
Inster EV का डिजाइन पहले ही डिजिटल रूप से सामने आ चुका है और ये हुंडई कैस्पर से प्रभावित है। कंपनी की ये माइक्रो एसयूवी सभी एंगल से कॉम्पैक्ट दिखती है। इसमें राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ अनूठी दिखने वाली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलॉय व्हील और बाईफरगेटेड एलईडी स्ट्रिप्स हैं।
यह भी पढ़ें- कर रहे हैं Hyundai की छोटी Electric Car Inster का इंतजार, जानें कितनी हो सकती है कीमत
2. डायमेंशन
डायमेंशन की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 3825 मिमी, चौड़ाई 1610 मिमी और ऊंचाई 1,575 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2,580 मिमी है। हुंडई इंस्टर का दावा है कि सनरूफ के साथ इसमें 987 मिमी का हेडरूम और स्टैन्डर्ड रूफ के साथ 1,028 मिमी का हेडरूम मिलेगा। एसयूवी में 15-इंच से लेकर 17-इंच के बीच के आकार के पहिए होंगे। साथ ही, इंस्टर में 280 लीटर की क्लेम्ड बूट स्टोरेज कैपेसिटी होगी।
3. फीचर्स
हुंडई इंस्टर एक फीचर-पैक इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी होने वाली है। केबिन के अंदर इसे 10.25 इंच के दो डिजिटल डिस्प्ले दिए जाएंगे, जो इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक देते हैं। साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 64-रंग की एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, वन-टच सनरूफ और हुंडई डिजिटल की 2 टच (एनएफसी) एक्सेसिबिलिटी शामिल हैं।
4.सेफ्टी
सेफ्टी की बात करें, तो इसे ADAS सूट मिलने वाला है। इसमें सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM), पार्किंग कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट रियर (PCA-R), ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM) और फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट 1.5 जैसे सुरक्षा फीचर शामिल हैं। अन्य सेफ्टी फीचर में लेन कीपिंग असिस्ट (LKA) और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) के साथ-साथ ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (BCA), रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट (RCCA) आदि शामिल हैं।
5. बैटरी, मोटर और रेंज
Hyundai Inster माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी दो अलग-अलग बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसका स्टैंडर्ड मॉडल 42 kWh बैटरी पैक से लैस होगा, वहीं दूसरा 49 kWh बैटरी पैक मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल 95 bhp पीक पावर देगा, जबकि LR वेरिएंट 113 bhp अधिकतम पावर का वादा करता है। इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज करने पर 355 किमी तक की रेंज का वादा करती है। OEM का दावा है कि EV में 120 kW DC फास्ट चार्जर मिलेगा, जो लगभग 30 मिनट में बैटरी चार्ज लेवल को 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक करने में सक्षम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।