Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 कारणों से देश में सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं डीजल कारें, मौजूदा समय में इन्हे खरीदना कितनी समझदारी

    देश में पेट्रोल से चलने वाली कारों की तुलना में सबसे ज्यादा डीजल वाहनों को पसंद किया जाता है। डीजल इंजन वाले वाहन खरीदनों का सबसे बड़ा कारण है कि वे पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होती हैं। वहीं ट्रोल इंजन वाली एसयूवी की तुलना में डीजल इंजन वाली कारों का मेंटेनेंस भी लगभग बराबर है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 02 Aug 2023 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    5 Reasons Why India Prefers diesel cars over Petrol

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार डीजल से चलने वाली कारों की संख्या कम हो रही है। सख्त उत्सर्जन नियम और डीजल इंजन से चलने वाले वाहनों की लिमिट कम होने की वजह से लोग इन्हे खरीदने को कतरा रहे हैं। इतना सब कुछ होने के बाद भी लोगों को सबसे ज्यादा डीजल कारें पसंद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में अभी भी डीजल वाहनों, खासकर एसयूवी को पसंद किया जाता है। अपने इस लेख में हम उन 6 कारणों पर नजर डालेंगे कि क्यों भारत को डीजल से चलने वाली एसयूवी से प्यार है।

    डीजल इंजन ज्यादा माइलेज देते हैं

    डीजल इंजन वाले वाहन खरीदनों का सबसे बड़ा कारण है कि वे पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होती हैं। वहीं, डीजल से चलने वाले इंजन पेट्रोल के मुकाबले अधिक टॉर्की होते हैं।

    डीजल की ईंधन लागत भी कम है 

    इसके अलावा, गैसोलीन की तुलना में डीजल ईंधन खरीदना सस्ता है। इसका अर्थ है कि डीजल इंजन वाले ऑटोमोबाइल न केवल अधिक माइलेज देते हैं, बल्कि इन्हे फ्यूल-अप कराना भी काफी सस्ता पड़ता है।

    डीजल इंजन के मेंटेनेंस में भी कम खर्च होता है 

    वाहन का निर्माण और मॉडल रखरखाव की लागत को प्रभावित करता है। पेट्रोल इंजन वाली एसयूवी की तुलना में डीजल इंजन वाली कारों का मेंटेनेंस भी लगभग बराबर है। इसके अतिरिक्त, दोनों वाहनों की औसत सर्विस लागत भी समान है।

    डीजल वाहन अधिक टिकाऊ होते हैं

    पेट्रोल इंजन के मुकाबले डीजल से चलने वाली गाड़ियां अधिक टिकाऊ होती हैं। डीजल इंजनों को कम्प्रेशन इग्निशन इंजन के रूप में भी जाना जाता है। ये इंजन इग्निशन का उपयोग करते हैं इसलिए इनमें अधिक बल, कंपन और तनाव मौजूद होता है। इस वजह से, डीजल इंजन अच्छी तरह से बने और लंबे समय तक चलने वाले होते हैं।

    डीजल एसयूवी दमदार होती हैं

    जिस तरह से डीजल इंजनों को डिजाइन किया गया है, उनके पास पेट्रोल समकक्ष की तुलना में कहीं अधिक टॉर्क है। पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन के लिए ढलान में बेहतर खींचना आसान होता है। इसलिए, ये ट्रकों में ईंधन का सबसे बेहतर विकल्प हैं। ये वो 5 मुख्य कारण थे, जिनकी वजह से भारत पेट्रोल एसयूवी की तुलना में डीजल एसयूवी को प्राथमिकता देता है।