Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आपके पास भी है डीजल कार? भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएगा नुकसान

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 05:00 PM (IST)

    कभी भी कार हमेशा इंजन शुरू करने के तुरंत बाद नहीं चलानी चहिए। डीजल इंजन के साथ ऐसा करना आपको काफी भारी और महंगा पड़ सकता है। इंजन को शुरू करने के बाद इसे गर्म करने के लिए कुछ समय इंतजार करना चहिए। इससे इंजन भी लंबे समय के लिए चलेगा और बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Know What no to do In Your diesel car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप डीजल वाहन मालिक हैं तो आपके लिए काम की खबर है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन खास बातों के बारे में जिसे गाड़ी चलाते समय नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवर स्पीडिंग

    अगर आपके पास डीजल कार है तो आपको ओवर स्पीडिंग से बचना चाहिए। ओवर स्पीडिंग के चलते बहुत से दुर्घटनाएं सामने आती हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस भी भारी भरकम चालान काट देती है। ऐसे में आपको सचेत रहने की जरूरत है।

    इंजन स्टार्ट होते ही कार न चलाए

    कभी भी कार हमेशा इंजन शुरू करने के तुरंत बाद नहीं चलानी चहिए। डीजल इंजन के साथ ऐसा करना आपको काफी भारी और महंगा पड़ सकता है। इंजन को शुरू करने के बाद, इसे गर्म करने के लिए कुछ समय इंतजार करना चहिए। इससे इंजन भी लंबे समय के लिए चलेगा और बेहतर प्रदर्शन में मदद मिलेगी।

    समय पर करवाएं सर्विसिंग

    डीजल गाड़ियों को हाइ मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। खासतौर पर ऑटोमैटिक डीजल कार। बहुत से लोग आलस के कारण सही समय पर गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाते हैं जिसके बाद आगे चलकर उन्हें भोगना पड़ता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अगर आपके पास डीजल गाड़ी है तो आपको सही समय पर सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए। इससे आपकी गाड़ी बीच रास्ते में कभी धोखा नहीं देगी।

    गाड़ी के पार्ट्स को समय पर कराएं चेंज

    गाड़ी के अंदर बहुत ऐसे पार्ट्स लगे हुए होते हैं, जिन्हें कुछ हजार किलोमीटर पर चेंज करवा देने चाहिए। इस लिस्ट में एयर फिल्टर, टायर, और कूलेंट शामिल है।