Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के पहले ADAS सेफ्टी फीचर वाले स्‍कूटर Ola S1 Pro Sport में क्‍या हैं पांच खासियत, जानें पूरी डिटेल

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:02 PM (IST)

    Ola S1 Pro Sport भारत में इलेक्‍ट्रिक वाहनों को लगातार बेहतर किया जा रहा है। इसी क्रम में देश की प्रमुख इलेक्‍ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता ओला इलेक्‍ट्रिक की ओर से 15 अगस्‍त को ADAS सेफ्टी फीचर के साथ ओला एस1 प्रो स्‍पोर्ट स्‍कूटर लॉन्‍च किया गया है। इस इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में क्‍या पांच खासियत दी गई हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    ओला एस1 प्रो स्‍पोर्ट स्‍कूटर में क्‍या खास है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में इलेक्‍ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई वाहन निर्माताओं की ओर से नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। वहीं कुछ निर्माता अपने मौजूदा पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ओला इलेक्‍ट्रिक की ओर से भी ऑफर किए जाने वाले ओला एस1 प्रो के स्‍पोर्ट वर्जन को 15 अगस्‍त को लॉन्‍च किया है। इस स्‍कूटर को किस तरह की खासियत के साथ ऑफर किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA S1 Pro Sport स्‍कूटर लॉन्‍च हुआ

    ओला इलेक्‍ट्रिक की ओर से 15 अगस्‍त को ही अपने नए स्‍कूटर ओला एस1 प्रो स्‍पोर्ट स्‍कूटर को भारत में लॉन्‍च किया है। निर्माता की ओर से इस स्‍कूटर को अभी सिर्फ लॉन्‍च ही किया है, लेकिन इसकी डिलीवरी को कुछ समय बाद शुरू किया जाएगा।

    क्‍या हैं पांच खासियत

    ओला के नए एस1 प्रो स्‍पोर्ट इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है।

    1. निर्माता की ओर से इसे काफी स्‍पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें स्‍ट्रीट स्‍टाइल की फेयरिंग का उपयोग किया गया है। 
    2. इसके साथ ही इसमें कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है। जिससे यह स्‍कूटर वजन में कम हो जाता है।
    3. इसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी दिया गया है। जिससे यह देश का पहला ऐसा स्‍कूटर बन गया है जिसमें ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को दिया गया है।
    4. इसके अलावा इसमें 5.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जिसे फुल चार्ज के बाद 320 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। 
    5. इसे भारत में 1.50 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। लेकिन इसकी डिलीवरी को जनवरी 2026 में शुरू किया जाएगा। फिलहाल इस स्‍कूटर को 999 रुपये में रिजर्व करवाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Ola Diamondhead होगी सबसे तेज और स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की स्पीड