Ola Diamondhead होगी सबसे तेज और स्मार्ट इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 kmph की स्पीड
Ola Diamondhead जो 2027 में लॉन्च होने वाली है ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नया मापदंड स्थापित करने के लिए तैयार है। यह इलेक्ट्रिक वाहन स्पीड सुरक्षा आराम और इंटेलिजेंस का एक अनूठा मिश्रण होगा। यह बाइक केवल 2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें एक्टिव एयरोडायनेमिक्स ADAS और एडैप्टिव सस्पेंशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स होंगे।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में टेक्नोलॉजी लगातार नए आयाम छू रही है, और अब एक ऐसा इलेक्ट्रिक वाहन आने वाला है जो स्पीड, सुरक्षा, आराम और इंटेलिजेंस से लैस होगा। इस नए मॉडल की खासियत यह है कि यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2 सेकंड में पकड़ लेगा। इसका नाम Ola Diamondhead है। कंपनी इसे साल 2027 में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत पांच लाख रुपये तक हो सकती है। आइए जानते है कि यह किन किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है?
सबसे तेज होगी इलेक्ट्रिक बाइक
इस वाहन की परफॉर्मेंस इसकी सबसे बड़ी USP है। कंपनी की तरफ से इसे पेश करने के दौरान कहा गया कि उनकी Ola Diamondhead केवल 2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकेगी। इसमें एक्टिव एयरोडायनेमिक्स देखने के लिए मिलेगा, जो हवा के प्रवाह को कंट्रोल करके बेहतर स्पीड और स्थिरता देने का काम करेगा। इसमें एयरो लाइट मटेरियल्स देखने के लिए मिलेगा, जो हल्के लेकिन मजबूत होगा। इससे बाइक की परफॉर्मेंस और रेंज दोनों में फायदा मिलेगा। इसमें सटीक और बेहतर कंट्रोल के लिए हब-सेंटर्ड स्टीयरिंग मिलेगी।
कई सेफ्टी फीचर्स होंगे
- इस बाइक को केवल तेज ही नहीं, बल्कि यह सेफ्टी के मामले में भी दमदार होगा। इसमें सड़क पर सुरक्षा के लिए रियल-टाइम अलर्ट और सहायता के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम ADAS देखने के लिए मिलेगा। इमरजेंसी सिचुएशन में ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के लिए एक्टिव ब्रेकिंग भी मिलेगी। ट्रैफिक के हिसाब से स्पीड को एडजस्ट करने के लिए एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल दिया जाएगा। इनके साथ ही राइडर को ऑगमेंटेड रियलिटी के जरिए बेहतर विजन और जानकारी के लिए स्मार्ट AR हेलमेट भी लेकर आया जाएगा।
- इतना ही नहीं इसे लंबी और थकान मुक्त राइड के लिए खास डिजाइन किया गया है। राइडर के हिसाब से पोजीशन एडजस्ट करने के लिए एक्टिव एर्गोनॉमिक्स दिया जाएगा। सड़क की हालत के मुताबिक सस्पेंशन अपने आप बदल जाए इसके लिए एडैप्टिव सस्पेंशन दिया जाएगा। हेल्थ और राइड डेटा मॉनिटरिंग के लिए स्मार्ट वियरेबल्स भी दिए जाएंगे। बहुत कम समय में बैटरी फुल चार्ज हो जाए इसके लिए एक्सट्रीम फास्ट चार्जिंग भी दी जाएगी।
मिलेंगे कई इंटेलिजेंस फीचर्स
Ola Diamondhead में कई बेहतरीन टेक्नोलॉजी और इंटेलिजेंस देखने के लिए मिलेंगे। इसमें ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर के रूप में सेल्फ-ड्राइविंग फीचर दिया जाएगा। हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग के लिए कृत्रिम सिलिकॉन भी मिलेगा। कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम जो वाहन को स्मार्ट बनाने के लिए कंपनी का Move OS भी दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।