Move to Jagran APP

Upcoming New Royal Enfield Bikes: भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये धाक्कड़ बाइक्स, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड का क्रेज सबसे अधिक युवाओं के बीच रहता है। अगर आप अपने लिए एक नई रॉयल एनफील्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए कंपनी की आने वाली बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Fri, 07 Oct 2022 06:41 PM (IST)Updated: Fri, 07 Oct 2022 06:41 PM (IST)
भारतीय बाजार में आने वाली हैं ये धाक्कड़ बाइक्स

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क।  रॉयल एनफील्ड ने हाल के दिनों में हंटर 350 बाइक को रेट्रो, मेट्रो और मेट्रो रिबेल वेरिएंट में पेश किया है। जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये, 1.63 लाख रुपये और 1.68 लाख रुपये है। ये देश में चेन्नई स्थित दो पहिया वाहन निर्माता की सबसे सस्ती पेशकश है। आने वाले दिनों में कंपनी की बाइक्स लॉन्च करने वाला है जिसकी जानकारी आज हम आपके सामने लेकर आए है।

loksabha election banner

Royal Enfield Super Meteor 650

इस बाइक को फाइनल प्रोडक्शन वर्जन में देखा गया है। इस मॉडल में  रेट्रो-स्टाइल सर्कुलर हेडलैंप, क्रोमेड क्रैश गार्ड और फ्रंट एंड पर एक बड़ी विंडशील्ड भी  है। इसमें रोड-बायस्ड टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, एक मोटा रियर फेंडर, फॉरवर्ड फुट पेग और लो स्लंग भी शामिल हैं। वहीं इस बाइक के पिछले हिस्से में  ट्विन पाइप एग्जॉस्ट सिस्टम, राउंड टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर हैं। यहां RE 650 ट्विन्स से प्राप्त 648cc पैरेलल, ट्विन-सिलेंडर FI इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

ROYAL ENFIELD SHOTGUN 650

आने वाली बाइक आरई शॉटगन नई रॉयल एनफील्ड 650cc बाइक में से एक है। यह अनिर्वाय रूप से RE SG650 कॉन्सेप्ट बॉबर का प्रोडक्शन वर्जन है जिसने 2021 EICMA में कवर तोड़ दिया। बाइक में गोल हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन टर्न इंडिकेटर और स्प्लिट सीट्स हैं। इसके साथ ही इसमें ब्लैक फिनिश और फेंडर के साथ मटर-शूटर एग्जॉस्ट हैं। सेमी डिजिटल, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन इस बाइक में मिल सकता है।  नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 अपने प्लेटफॉर्म, इंजन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग मैकेनिज्म को आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ आझा करेगी।

ये भी पढ़ें- 

CNG car Launching Soon : अपने बजट को करें तैयार ! आने वाली है ये धांसू सीएनजी कार

BSA Gold Star 650cc भारत में कब तक होगी लॉन्च ? जानें कितनी होगी कीमत और क्या कुछ होगा खास

ROYAL ENFIELD SCRAMBLER 650

चेन्नई स्थित बाइक  निर्माता कंपनी एक नए 650cc स्क्रैम्बलर पर काम कर रही है । इसमें एक नया डिजाइन किया गया  हेडलैंप, एक रिब्ड वन-पीस केला सीट, स्क्रैम्बलर स्टाइल साइड-काउल्स, कंप्यूटर स्टाइल ग्रैब रेल और छोटा रियर फेंडर है। बाइक को काफी आकर्षक दिखने के लिए बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.