Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.5 लाख रुपये से कम दाम में आती हैं परफॉरमेंस बाइक, Pulsar NS400Z से Apache RTR 310 तक

    Updated: Sat, 18 May 2024 10:00 PM (IST)

    NS400Z कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल रेंज में सबसे नई बाइक है और यह बेहतरीन कीमत पर उपलब्ध है। KTM 250 Duke एक बेहतरीन हैंडलिंग वाली परफॉरमेंस बाइक है। यह 249-सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित है। TVS Apache RTR 310 एक नेकेड बाइक है लेकिन इसका इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क देता है। आरटीआर 310 में 312 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन है।

    Hero Image
    2.5 लाख रुपये से कम दाम में आती हैं परफॉरमेंस बाइक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। डेली कम्यूटिंग के लिए बाइक सबसे बेहरीन विकल्प हैं। इसके अलावा लोग लंबी यात्रा करने के लिए कई बार दोपहिया वाहन का उपयोह करते हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए 5 ऐसी परफॉरमेंस बाइक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जो 2.5 लाख रुपये से कम दाम में आती हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS400Z

    NS400Z कंपनी की पल्सर मोटरसाइकिल रेंज में सबसे नई बाइक है और यह बेहतरीन कीमत पर उपलब्ध है। इसमें डोमिनार 400 जैसा ही इंजन और फ्रेम है, लेकिन यह 18 किलोग्राम हल्की है। 174 किलोग्राम वजनी NS400Z परफॉरमेंस के मामले में स्पष्ट रूप से बेहतर है और इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड्स का लाभ मिलता है, जो ABS के साथ मिलकर काम करते हैं। आप इसे 1.85 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी 3 नई बाइक्स, Guerrilla 450 से Classic 650 Twin तक

    KTM 250 Duke

    KTM 250 Duke एक बेहतरीन हैंडलिंग वाली परफॉरमेंस बाइक है। यह 249-सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित है, जो 9250 आरपीएम पर 31 एचपी और 7250 आरपीएम पर 25 एनएम का टॉर्क पैदा करती है।जेन-3 केटीएम 250 ड्यूक में अपडेटेड एर्गोनॉमिक्स, एल्यूमीनियम स्विंगआर्म और क्विकशिफ्टर भी है, जो सभी मिलकर इसे शायद सबसे अच्छी 250 सीसी मोटरसाइकिल बनाते हैं। आप इसे 2.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

    TVS Apache RTR 310

    TVS Apache RTR 310 एक नेकेड बाइक है, लेकिन इसका इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क देता है। आरटीआर 310 में 312 सीसी सिंगल-सिलिंडर मोटर है, जो 9700 आरपीएम पर 35.6 एचपी और 6650 आरपीएम पर 28.7 एनएम उत्पन्न करता है। अपाचे आरटीआर 310 में इलेक्ट्रॉनिक विजार्ड्री और सेफ्टी नेट से भरपूर फीचर लोडेड पैकेज है। आप इसे 2.43 लाख रुपये से लेकर 2.63 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के बीच खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Used Car मार्केट में भी SUV का दबदबा, सबसे ज्यादा इन शहरों में खरीदी जा रहीं पुरानी कार