Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी 3 नई बाइक्स, Guerrilla 450 से Classic 650 Twin तक

    Royal Enfield की ओर से Himalayan 450 के रोडस्टर संस्करण को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। जावा की बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिलों को टक्कर देने के लिए रॉयल एनफील्ड की ओर से Classic 350 Bobber डेवलप की जा रही है। रॉयल एनफील्ड की ओर से 650 प्लेटफॉर्म पर मॉडल लाइनअप का विस्तार किया जा रहा है। आइए इन तीनों के बारे में जान लेते हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 18 May 2024 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगी 3 नई बाइक्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield की ओर से निकट भविष्य में कई नए प्रोडक्ट्स पेश किए जाएंगे। कंपनी लगातार अपनी बिल्ड क्वालिटी, NVH और अन्य छोटी-छोटी विशेषताओं को अपग्रेड कर रहे हैं। इस वजह से कंपनी के नवीनतम प्रोडक्ट बेहतरी के साथ बेचे जा सकेंगे। आइए, रॉयल एनफील्ड द्वारा लॉन्च की जाने वाली 3 नई संभावित मोटरसाइकिलों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Guerrilla 450

    Royal Enfield की ओर से Himalayan 450 के रोडस्टर संस्करण को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में लिए गए स्पाई शॉट्ससे पता चलता है कि ये लगभग प्रोडक्शन-रेडी है। गुरिल्ला 450 में शेरपा 450 इंजन लगा होगा, जिसमें रोडस्टर की विशेषताओं के अनुरूप कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं और चेसिस भी वही है लेकिन अन्य मैकेनिकल पार्ट्स नए और हिमालयन से अलग नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- नया Helmet खरीदते समय इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान, राइडिंग के दौरान नहीं होगी कोई दिक्कत

    Royal Enfield Classic 350 Bobber

    जावा की बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिलों को टक्कर देने के लिए रॉयल एनफील्ड की ओर से Classic 350 Bobber डेवलप की जा रही है। इसकी पेटेंट इमेज लीक हो गई हैं और इसमें क्लासिक 350 बॉबर का डिजाइन दिखाया गया है। हम कह सकते हैं कि बदलाव बहुत कम हैं, लेकिन इसका असर जरूर पड़ेगा।

    Royal Enfield Classic 650 Twin

    रॉयल एनफील्ड की ओर से 650 प्लेटफॉर्म पर मॉडल लाइनअप का विस्तार किया जा रहा है। सबसे नया मॉडल क्लासिक 650 ट्विन है, जिसका नाम हाल ही में ट्रेडमार्क किया गया है। कई टेस्ट म्यूल्स को ना केवल भारत में बल्कि यूरोप में भी देखा गया है। यह सुपर मिटियोर 650 के फ्रेम से लैस होगी और पावरट्रेन वही रहेगा, जिसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है।

    यह भी पढ़ें- Skoda की नई Compact SUV टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लॉन्च होते ही बढ़ेंगी Brezza और Creta की मुश्किलें!