Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Kawasaki Z900 बाइक को दिए गए कई अपडेट्स, Triumph, Ducati जैसी सुपर बाइक्‍स को मिलेगी कड़ी चुनौती

    जापान की सुपर बाइक निर्माता कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी 2025 Kawasaki Z900 बाइक लॉन्च की है। 900 सीसी सेगमेंट की इस बाइक में कई अपडेट किए गए हैं। अपडेट के बाद अब इस बाइक को किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर इसे लॉन्‍च किया गया है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 03 Jun 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Kawasaki Z900 बाइक में कैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल कावासाकी की ओर से कई सेगमेंट में बाइक्‍स को भारतीय बाजार में ऑफर‍ किया जाता है। निर्माता की ओर से 900 सीसी सेगमेंट में 2025 Kawasaki Z900 बाइक को लॉन्‍च किया गया है। इस बाइक में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के अपडेट बाइक में किए गए हैं। बाजार में किन सुपर बाइक्‍स के साथ मुकाबला होता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेट हुई 2025 Kawasaki Z900

    कावासाकी की ओर से जेड900 सुपर बाइक को 2025 में अपडेट कर दिया गया है। इस बाइक को डिजाइन से लेकर तकनीकी रूप से अपडेट किया गया है। जिसके बाद यह पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है।

    क्‍या मिले अपडेट

    निर्माता की ओर से 2025 Kawasaki Z900 बाइक को पहले से ज्‍यादा शार्प डिजाइन दिया गया है। साथ ही डिजाइन से मिलता हुआ स्‍कल्‍प्‍टेड फ्यूल टैंक भी इसमें अपडेट किया गया है। इसके साथ ही बाइक को नए कैमशाफ्ट के साथ अपडेट दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    2025 Kawasaki Z900 बाइक में 948 सीसी के लि‍क्‍विड कूल्‍ड इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन को ही दिया गया है। जिससे इसको 123 बीएचपी की पावर और 98.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में नए थ्रॉटल बॉडी वॉल्‍व और ईसीयू को अपडेट करने के बाद ज्‍यादा पावर के साथ लो एंड टॉर्क को बेहतर करने की कोशिश की गई है। इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें बाय डायरेक्‍शनल क्विक शिफ्टर को भी दिया गया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    निर्माता की ओर से बाइक के अपडे‍टेड वर्जन में ट्रिपल एलईडी लाइट्स, विली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रोड, रेन और स्‍पोर्ट्स मोड, पांच इंच टीएफटी डिस्‍प्‍ले, यूएसडी फॉर्क्‍स, फ्रंट में ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, रियर डिस्‍क ब्रेक, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स को दिया गया है। साथ ही इस बाइक को Black Grey और Black Red जैसे रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया गया है।

    कितनी है कीमत

    2025 Kawasaki Z900 बाइक को भारतीय बाजार में 9.52 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके पहले इस बाइक को 9.38 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा था।

    किनसे है मुकाबला

    भारतीय बाजार में 2025 Kawasaki Z900 बाइक को नेकेड सुपर बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक को Ducati Scrambler Icon Dark, Triumph Speed Twin 900, Triumph Street Triple जैसी बाइक्‍स के साथ मुकाबला होता है।