Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar N250: 2024 पल्‍सर N250 अप्रैल में होगी लॉन्‍च, जानें क्‍या होंगे बदलाव

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto की ओर से 2024 Pulsar N250 को अप्रैल महीने में ही लॉन्‍च किया जाएगा। मौजूदा Pulsar N250 के मुकाबले नई 2024 Pulsar N250 बाइक में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बजाज ऑटो की ओर से अप्रैल में कब तक ताकतवर बाइक को लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Tue, 02 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Bajaj Pulsar N250: 2024 पल्‍सर N250 अप्रैल में होगी लॉन्‍च, जानें क्‍या होंगे बदलाव
Bajaj की ओर से 2024 Pulsar N250 को अप्रैल महीने में लॉन्‍च किया जाएगा।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी Bajaj Auto की ओर से जल्‍द ही नई बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा। कंपनी की ओर से 2024 Pulsar N250 को अप्रैल महीने की किस तारीख में लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें क्‍या बदलाव हो सकते हैं और इसकी क्‍या कीमत हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको दे रहे हैं।

आएगी 2024 Pulsar N250

Bajaj की ओर से 250 सीसी सेगमेंट में Pulsar N250 को अपडेट किया जाएगा। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस बाइक को 10 अप्रैल 2024 को लॉन्‍च किया जाएगा। इससे पहले बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Suzuki ने भारत में बेचे 11 लाख से ज्‍यादा बाइक्‍स और स्‍कूटर, दर्ज हुई 21 फीसदी की बढ़ोतरी

Bajaj की 2024 Pulsar N250 में होंगे ये बदलाव

कंपनी की ओर से अभी बाइक के लॉन्‍च की तारीख को लेकर ही जानकारी दी गई है। बाइक के बारे में किसी भी तरह की अन्‍य जानकारी को कंपनी ने सार्वजनिक नहीं किया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसमें नया और बेहतर इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, कॉल एसएमएस अलर्ट, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिस्‍टेंस टू एंपटी और आईएफई जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नए इनवर्टिड फॉर्क और कुछ कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं। 2024 Pulsar N250 को मौजूदा बाइक के मुकाबले में थोड़ी अलग पेंटस्‍कीम भी दी जा सकती है।

कितना दमदार इंजन

जानकारी के मुताबिक बाइक के इंजन में ज्‍यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा बाइक की तरह ही 249.07 सीसी का ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 24.5 पीएस की पावर और 21.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

कितनी होगी कीमत

बजाज अपनी 2024 Pulsar N250 को 10 अप्रैल को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च करेगी। लेकिन इसकी संभावित कीमत 1.59 लाख रुपये एक्‍स शोरूम के आस पास हो सकती है। जो इसके मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले करीब 10 हजार रुपये तक ज्‍यादा होगी।

यह भी पढ़ें- Two Wheeler Sale: भारतीयों को पंसद आईं Hero Moto corp की नई बाइक्‍स, कंपनी ने की 56 लाख से ज्‍यादा स्‍कूटर और बाइक की बिक्री