Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Triumph Tiger 900 को 2 नए वेरिएंट्स में किया गया लॉन्च, जानिए पहले से कितनी बदली

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 06:30 PM (IST)

    Triumph India ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Tiger 900 को लॉन्च किया है। बदलाव की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलों की सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। टाइगर जीटी की सीट हाइट अब 820 और 840 मिमी के बीच है जबकि टाइगर रैली प्रो की सीट हाइट 860 और 880 मिमी के बीच है।

    Hero Image
    2023 Triumph Tiger 900 को कई बदलावों के साथ पेश किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Triumph India ने भारतीय बाजार में अपडेटेड Tiger 900 को लॉन्च किया है। ब्रांड अब मोटरसाइकिल को केवल दो वेरिएंट GT और Rally Pro में पेश करेगा। इनकी कीमतें क्रमशः 13.95 लाख और 15.95 लाख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमतों में क्रमशः 15,000 रुपये और 45,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और डिलीवरी फरवरी 2024 से शुरू होने की उम्मीद है। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

    Triumph Tiger 900 में क्या बदला?

    बदलाव की बात करें तो दोनों मोटरसाइकिलों की सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। टाइगर जीटी की सीट हाइट अब 820 और 840 मिमी के बीच है, जबकि टाइगर रैली प्रो की सीट हाइट 860 और 880 मिमी के बीच है।

    ये मोटरसाइकिल अब एक नए 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का उपयोग करती है, जिसे पुराने टाइगर 1200 से उधार लिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब मानक के रूप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है, जबकि पहले इसे एक विकल्प के रूप में पेश किया गया था।

    यह भी पढ़ें- 2024 Yamaha MT-09 की पहली झलक आई सामने, 7 नवंबर को EICMA 2023 में होगी पेश

    स्पेसिफिकेशन

    दोनों मोटरसाइकिलें मार्जोच्ची के अप-साइड डाउन फोर्क्स का उपयोग करती हैं। पीछे की तरफ एक मोनोशॉक है, जिसमें मैनुअल प्रीलोड और रिबाउंड एडजस्टमेंट मिलता है। मोटरसाइकिलों के बीच ब्रेकिंग हार्डवेयर भी साझा किया जाता है। फ्रंट में ट्विन 320 मिमी डिस्क और पीछे 255 मिमी डिस्क हैं।

    इंजन

    2023 Triumph Tiger 900 को पावर देने वाला वही 888 सीसी, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन है, जो अब पहले की तुलना में अधिक पावर पैदा करता है। ये 9,500 आरपीएम पर 106 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,850 आरपीएम पर 90 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यानी 13 बीएचपी और 3 एनएम की बढ़ोतरी हुई है। ये इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Mercedes-Benz GLE facelift और C43 4Matic त्योहारी सीजन में हुईं लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य डिटेल्स