2023 Royal Enfield Continental GT 650 कितनी एडवांस? जानें प्रमुख बदलाव
2023 Continental GT 650 नई 650 ट्विन्स में आरडीई और ई20 कंप्लायंस के साथ अपडेटेड इंजन मिलते हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में समान 648cc ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 47 hp का पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। नए कलर ऑप्शन की बात करें तो इंटरसेप्टर को चार नए कलर ऑप्शन मिलते हैं

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को मार्च के महीने में भारत में लॉन्च किया गया है। रॉयल एनफील्ड की प्रीमियम बाइक्स की लिस्ट में Continental GT 650 टॉप पर है। इस खबर में नई अपडेटेड इस बाइक के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं, ताकि आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपके मन में कुछ सवाल हैं, तो उसके जवाब यहां मिल जाए।
कितनी है कीमत
2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमतें। 2023 रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की शुरुआती कीमत 3,19,000 एक्स-शोरूम है। आइये जानते हैं वेरिएंट अनुसार कीमतों के बारे में।
कलर के अनुसार कीमतें
Mr. Clean: Rs. 3,45,000
Apex Grey: Rs. 3,39,000
Slipstream Blue: Rs. 3,39,000
Dux Deluxe: Rs. 3,29,000
Rocker Red: Rs. 3,19,000
British Racing Green: Rs. 3,19,000
कलर ऑप्शन
नए कलर ऑप्शन की बात करें तो इंटरसेप्टर को चार नए कलर ऑप्शन मिलते हैं- जिनमें दो ब्लैक-आउट वेरिएंट - ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू और एक नया कस्टम डुअल कलर वे - ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन मिलता है। कॉन्टिनेंटल जीटी को दो नए ब्लैक-आउट वेरिएंट मिलेगा- स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे , मिस्टर क्लीन, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड ।
कितना दमदार है इसका इंजन?
इंजन की बात करें तो नई 650 ट्विन्स में आरडीई और ई20 कंप्लायंस के साथ अपडेटेड इंजन मिलते हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में समान 648cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 47 hp का पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।