Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में 2023 Royal Enfield Continental GT और Interceptor GT हुई लॉन्च, नए कलर ऑप्शन के साथ

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 16 Mar 2023 05:19 PM (IST)

    Royal Enfield ने इंडियन मार्केट में अपनी नई और अपडेटेड 659 ट्विन्स को लॉन्च किया है। 2023 Royal Enfield Continental GT और Interceptor GT नए कलर ऑप्शन के साथ आती है। चलिए आपको इसके खास फीचर्स के बारे में बताते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    भारतीय बाजार में 2023 Royal Enfield Continental GT और Interceptor GT हुई लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने आज अपनी नई और अपडेटेड 659 ट्विन्स को लॉन्च किया है। वहीं कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 3.19 लाख रुपये से शुरू होती है और इंटरसेप्टर की कीमत 3.03 लाख रुपये (दोनों कीमत एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। इंटरसेप्टर 650 को अब चार नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को दो नए कलर ऑप्शन मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए कलर ऑप्शन

    नए कलर ऑप्शन की बात करें तो इंटरसेप्टर को चार नए कलर ऑप्शन मिलते हैं- जिनमें दो ब्लैक-आउट वेरिएंट - ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू और एक नया कस्टम डुअल कलर वे - ब्लैक पर्ल और कैली ग्रीन मिलता है। कॉन्टिनेंटल जीटी को दो नए ब्लैक-आउट वेरिएंट मिलेगा- स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे , मिस्टर क्लीन, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड ।

    2023 Royal Enfield Continental GT और Interceptor GT

    आपको बता दें उम्मीद ये कि जा रही है कि रॉयल एनफील्ड जल्द ही और नए कलर ऑप्शन के साथ दूसरे वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। नई एलईडी हैडलाइट्स हाल ही में लॉन्च किए गए सुपर मिटिऑर सी लगती है और यूएसबी चार्जर और स्विचगियर जैसे फीचर्स रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से लिए गए है।

    इंजन

    इंजन की बात करें तो नई 650 ट्विन्स में आरडीई और ई20 कंप्लायंस के साथ अपडेटेड इंजन मिलते हैं। दोनों मोटरसाइकिलों में समान 648cc, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो अधिकतम 47 hp का पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।

    डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड

    659 ट्विन्स बोल्ट ट्रसिंग के साथ एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम में आते हैं। इसमें 41 मिमी फ्रंट फोर्क्स मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें 320 मिमी डिस्क और पीछे की ओर 240 मिमी डिस्क मिलता है। दोनों बाइक्स में डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड मिलता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner