Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 KTM 890 SMT से उठा पर्दा, जानिए फीचर डायमेंशन और अन्य विशेषताएं

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 08:22 PM (IST)

    केटीएम ने आधिकारिक तौर पर वैश्विक बाजार में 2023 KTM 890 SMT से पर्दा उठा लिया है। 2023 केटीएम 890 एसएमटी 890 एडवेंचर आर पर आधारित है इसलिए यह इसके साथ कुछ चीजें साझा कर रही है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    2023 KTM 890 SMT globally unveiled check features and details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। केटीएम ने आधिकारिक तौर पर वैश्विक बाजार में 2023 KTM 890 SMT से पर्दा उठा लिया है। कंपनी इसे Supermoto Tourer के कहती है। आपको बता दें कि कंपनी का पास इससे पहले भी 990 एसएमटी हुआ करती थी। इसे 2009 में वापस लॉन्च किया गया था और 2013 में बंद करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 केटीएम 890 एसएमटी 890 एडवेंचर आर पर आधारित है, इसलिए यह इसके साथ कुछ चीजें साझा कर रही है। उम्मीद है कि 890 एसएमटी जल्द ही भारतीय बाजार में अपना रास्ता नहीं बनाएगी। आइए इसकी विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं।

    डिजाइन

    2023 KTM 890 SMT मूल रूप से एक एडवेंचर टूरर है। बाइक में चौड़े हैंडलबार, बड़ी सीट, लंबे ट्रेवल सस्पेंशन और 17 इंच के व्हील दिए गए हैं। यह नई मोटरसाइकिल एक री-ट्यून किए गए KTM 890 LC8c प्लेटफॉर्म के साथ एक स्ट्रीट-फोकस्ड चेसिस, एडजस्टेबल सस्पेंशन, प्रीमियम टायर और ब्रेक के साथ आती है।

    इसके फ्रंट में WP Apex 43 mm सस्पेंशन और रियर में WP Apex Monoshock द्वारा सस्पेंड किया गया है। KTM 890 SMT का ड्राई वेट 194 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 227 मिमी है। ये मोटरसाइकिल एक हाई-एंड स्टीयरिंग डैम्पर और 15.8-लीटर ईंधन टैंक से लैस है।

    फीचर्स

    नई KTM 890 SMT में फुल-एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ-इनेबल्ड कलर टीएफटी डिस्प्ले, तीन राइड मोड्स (रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट), वैकल्पिक ट्रैक मोड, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और सुपरमोटो मोड के साथ लीन-सेंसिटिव एबीएस जैसे फीचर दिए गए गए हैं। साथ ही इसमें हीटेड ग्रिप्स, मोटर स्लिप रेगुलेशन (MSR), क्विक-शिफ्टर और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम जैसे वैकल्पिक फीचर्स भी ऑफर किए गए हैं।

    इंजन

    नई KTM 890 SMT को पॉवर देने के लिए 890 सीसी का पैरेलल ट्विन LC8 इंजन दिया गया है। ये इंजन 8,000 आरपीएम पर 105 एचपी की शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 100 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि केटीएम ने एयरबॉक्स पर फिर से काम किया है और इसे कॉम्पैक्ट बनाया है।