Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में 2023 KTM 890 Adventure से उठा पर्दा, जानें पहले से कितनी अलग और खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 08:34 AM (IST)

    2023 KTM 890 Adventure केटीएम ने अपनी 890 Adventure एडवेंचर के नए वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। इसके इंजन से लेकर फीचर्स में कई तरह के बदलाव किए गए है। आइए इस मोटरसाइकिल पर एक नजर ड़ालते हैं ।

    Hero Image
    भारतीय बाजार में 2023 KTM 890 Adventure से उठा पर्दा

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। 2023 KTM 890 Adventure: केटीएम युवाओं के दिलों पर कई सालों से राज करते आ रही है। वहीं कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी 890 Adventure एडवेंचर के नए वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। बाइक में पिछले मॉडल के अधिंकाश डिजाइन को सामान्य रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन में हुआ समान्य बदलाव 

    हेडलाइट और स्क्रीन डिजाइन को काफी बदल दिया है। इसमें फ्रंट और साइड फेयरिंग काफी दमदार दिखाई देती है।वहीं इस मोटरसाइकिल में एलईडी हेडलाइट को दिया गया है। अब इसमें नई विंडस्क्रीन उपर है। केटीएम ने इंजन इंजन और फ्यूल टैंक की सुरक्षा के लिए नया अलॉय गार्ड को भी जोड़ दिया है।  

    2023 KTM 890 Adventure इंजन

    2023 KTM 890 एडवेंचर के समान ही 889cc LC8c पैरेलल ट्विन इंजन से पावर लेता है। यह 103bhp और 100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे सिक्स स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। स्टील ट्यूब फ्रेम में भी काफी बदलाव है। लेकिन अब इसे 43 मिमी WP एपेक्स यूएसडी फोर्क्स पर से हटा दिया गया है। इन स्प्रिंग में अब रिबाउंड और कम्प्रेशन एडजस्टमेंट की सुविधा भी मिलती है।इसके पिछले हिस्से में WP एपेक्स मोनोशॉक दिया है। फंट्र और रियर डिस्क ब्रेक इसमें नहीं है और एसटीआर टायर में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील  लगे हुए है।

     

    2023 KTM 890 Adventure फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इस मोटरसाइकिल में अपडेट पांच इंच टीएफटी मिलते हैं। इसमें राइडर को टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्विकशिफ्टर, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स जैसी कई सुविधाएं मिलती है।

    2023 KTM 890 Adventure कीमत

    अभी तक कंपनी ने 2023 KTM 890 Adventure की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, इसकी कीमत मौजूदा ट्रिम से काफी अधिक होगी। आपको बता दे इसके पिछले मॉडल की कीमत GBP 10,449 लगभग 10.19 लाख रुपये है।

    ये भी पढ़ें-

    Maruti Grand Vitara CNG दिसंबर में रख सकती है कदम, सीएनजी वेरिएंट में मिलेगा अच्छा माइलेज

    car smart key: आपके गाड़ी की स्मार्ट चाबी करेगी अब ये भी काम, कई खास फीचर्स से होती है लैस

    Royal Enfield Shotgun 350 Bobber जल्द देगी दस्तक, जानें इसमें क्या कुछ होगा खास