कैसी है नई 2023 KTM 250 Adv बाइक? जानें पहले से कितना हुआ बदलाव
KTM ने केवल 250 एडवेंचर बाइक के इंजन को संशोधित किया है जिसमें अब एक OBD2 (ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स) सेंसर लगा हुआ है। इसके अलावा यह वही सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 248.76cc इंजन है जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KTM India ने हाल 250 Adventure को अपडेट किया था। अब ये बाइक पहले से अधिक पावरफुल हो गई है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इससे जुड़ी खास बदलावों के बारे में जरूर जानें।
.jpg)
इंजन को मिला ये अपडेट
केटीएम इंडिया ने 2023 के लिए अपनी सभी मोटरसाइकिलों को ओबीडी2 अनुपालन के साथ अपडेट कर दिया है। इसमें एडवेंचर भी शामिल है। KTM ने केवल 250 एडवेंचर के इंजन को संशोधित किया है, जिसमें अब एक OBD2 (ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स) सेंसर है। इसके अलावा, यह वही सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड 248.76cc इंजन है, जो छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इंजन आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 29.63bhp और 24Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

कलर ऑप्शन
केटीएम 250 एडवेंचर को दो पेंट स्कीम - इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू में पेश करता है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो 250 एडीवी के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, इसमें पहले के सामान एलईडी रोशनी, और टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, गियर पोजिशन इंडिकेटर और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। बाइक के सेफ्टी नेट में स्विचेबल डुअल-चैनल ABS शामिल है।
डिजाइन
2023 KTM 250 एडवेंचर अपने 2022 मॉडल के स्टाइल को बरकरार रखता है। इसकी डिजाइन और डॉयमेंशन में पहले जैसी ही है। बाइक में एलईडी डीआरएल लगा हुआ है, जो रात के समय बेहतरीन रोशनी के लिए जानी जाती है। यहां तक कि स्प्लिट सीट और थोड़ा ऊपर की ओर निकलने वाले एग्जॉस्ट को भी पहले की तरह ही ले जाया गया है।
कीमत
2023 केटीएम 250 एडवेंचर की शुरुआती कीमत 2,46,651 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)। इसका मुकाबला सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और येज्दी एडवेंचर से है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।