Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hero Xtreme 160 4V पुराने मॉडल से कितनी अलग? 5 प्वाइंट्स में समझें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 03:51 PM (IST)

    सीट हाइट की बात करें तो अब 790 से 795 एमएम हो गया है। इंजन रिफाईनमेंट में भी आप बदलाव देख सकते हैं। कंपनी कहती है कि ये सबसे फास्टेस्ट और लाइटेस्ट बाइक है। इसमें 163.6 सीसी की एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 16.9 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    2वी से कितना अधिक पावरफुल है इसका इंजन?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप 160 सीसी सेगमेंट में आने वाली 2023 Hero Xtreme 160 4V के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं 2023 Hero Xtreme 160 4V की खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hero Xtreme 160R 4v

    2023 Hero Xtreme 160R 4v में आप कई बदलाव देख सकते हैं। 37 डायमीटर वाले KYB के USD Ups-down Forks देखने को मिलेगा। सीट हाइट की बात करें तो अब 790 से 795 एमएम हो गया है। इंजन रिफाईनमेंट में भी आप बदलाव देख सकते हैं। कंपनी कहती है कि ये सबसे फास्टेस्ट और लाइटेस्ट बाइक है।

    इसमें 163.6 सीसी की एयर कूल्ड इंजन मिल जाता है, जो 16.9 बीएचपी की पावर और 14.6 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

    2वी से कितना अधिक पावरफुल है इसका इंजन?

    इस 4vताकत का आंकड़ा है वो Hero Xtreme 2 वी के मुकाबले लगभग 1.6 बीएचपी अधिक मिल जाता है। आधे न्यूटन मीटर के आस-पास आपको एक्ट्रा टॉर्क मिल रहा है। वजन की बात करें तो अब इसमें एक्ट्रा 4-5 किलो का वजन मिल जाता है, 2वी के मुकाबले। लगभग 9 हजार रुपये 4वी में अधिक देने होंगे।

    कितनी है कीमत?

    कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट के लिए बाइक की कीमत 127,300 रुपये (एक्स-शोरूम) और 136,500 (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि इसके मिड-लेवल कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत 132,800 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है।

    कलर ऑप्शन और फीचर्स

    ये तीन अलग-अलग रंग विकल्प- मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड में उपलब्ध है। याथ ही इसमें एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो इसकी प्रीमियमनेस को बढ़ाता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि इस मोटरसाइकिल में 25 से ज्यादा टेलीमैटिक्स फीचर हैं।