Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में Hero Xtreme 160R 4V को टक्कर देती है ये मोटरसाइकिलें, यहां पढ़ें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 01:20 PM (IST)

    Xtreme 160 4V में अब बेहतर इंजन के साथ आती है। इसमें दो इनटेक वाल्व और दो निकास वाल्व के साथ 4-वाल्व सिलेंडर हेड है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक की टक्कर भारतीय बाजार में कई मोटरसाइकिल से है कीमत के मामले में।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    These motorcycles compete with Hero Xtreme 160R 4V in the Indian market

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  2022 Hero Xtreme 160R 4V भारतीय बाजार में कई अपडेट के साथ आई है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को काफी पसंद किया जा रहा है। कीमत में मामले में इस बाइक की टक्कर TVS Apache RTR 160 4V और Bajaj Pulsar N160, Xtreme 160R 4V से है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा की नाम से ही पता चलता है कि Xtreme 160 4V में अब बेहतर इंजन के साथ आती है। इसमें दो इनटेक वाल्व और दो निकास वाल्व के साथ 4-वाल्व सिलेंडर हेड है। 163 सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटर अब एयर और ऑयल-कूल्ड है, और अब 8500 आरपीएम पर 16.67 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

    2023 Hero Xtreme in Standard Variant

    ये मोटरसाइकिल कुल तीन वेरिएंट - स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 1,27,300 रुपये है वहीं इसके प्रो वेरिएंट की कीमत 1,36,500 (सभी कीमत एक्स-शोरूम हैं)।

    TVS Apache RTR 160 4V

    भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 4V की कीमत 1,27,270 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी टक्कर Xtreme 160R 4V से है। इसमें आपको कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें एलईडी हैडलाइट्स, एक ब्लूटूथ-सक्षम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल एबीएस मिलता है। कुल मिलाकर, Apache RTR 160 4V अपने 1,27,270 रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक में 159.7cc, ऑयल-कूल्ड, फोर-वाल्व मोटर है जो 17.40 बीएचपी और 14.73 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके मोटर को फाइव स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

     Bajaj Pulsar N160

    Bajaj Pulsar N 160 160 सीसी सेगमेंट में एक दमदार बाइक में से एक है। N160 एक 164.82 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। यह 15.68 बीएचपी और 14.65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। डुअल-चैनल ABS वैरिएंट की कीमत 1,30,560 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो Xtreme 160R 4V से 3,260 रुपये अधिक है।

    Yamaha FZ-S Fi 4.0 DLX

    इस बाइक का स्टाइल काफी दमदार है। इसकी कीमत 1,28,400 रुपये  है। FZ-S की कीमत भी Hero Xtreme 160R 4V के काफी करीब है। इसमें 149 cc एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 2-वाल्व इंजन मिलता है जिसे 7250 rpm पर 12.2 bhp और 5500 rpm पर 13.3 Nm बनाने के लिए टॉर्क जनरेट करता है।

     

    Bajaj Pulsar N160

    इस मोटरसाइकिल की कीमत 1,36,736 रुपये (एक्स-शोरूम) है। 2017 में पेश किए जाने के बाद, 2023 बजाज पल्सर एनएस 160 को अपना पहला बड़ा अपडेट मिला। इस बाइक में एक 160-सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन जो ऑयल-कूल्ड है और 9,000 आरपीएम पर 17 बीएचपी और 7,250 आरपीएम पर 14.6 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल की कीमत 1,36,736 रुपये (एक्स-शोरूम) है।