Move to Jagran APP

Hero Xtreme 160R 4V 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, नए इंजन के साथ मिले एडवांस फीचर

2023 Hero Xtreme 160R के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब चार-वाल्व हेड हैं और इसलिए ही बाइक के नाम में 4V जोड़ दिया गया है। इससे ऑयल-कूल्ड इंजन के प्रदर्शन को बढ़ाने और टॉप-एंड को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Wed, 14 Jun 2023 08:16 PM (IST)Updated: Wed, 14 Jun 2023 08:16 PM (IST)
Hero Xtreme 160R 4V launched with major upgrades see details

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने हफ्तों टीज करने के बार आखिरकार भारतीय बाजार में Xtreme 160R 4V को लॉन्च कर दिया है। इसे तीन वेरिएंट- स्टैंडर्ड, कनेक्टेड और प्रो में पेश किया गया है।

loksabha election banner

स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट के लिए बाइक की कीमत 127,300 रुपये (एक्स-शोरूम) और 136,500 (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि इसके मिड-लेवल कनेक्टेड वेरिएंट की कीमत 132,800 रुपये (एक्स-शोरूम) रखा गया है। इस बाइक की बुकिंग 15 जून को खुलेगी और बाइक की डिलीवरी जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू होगी।

2023 Hero Xtreme 160R का पॉवरट्रेन

2023 Hero Xtreme 160R के इंजन में सबसे बड़ा बदलाव किया गया है। इसमें अब चार-वाल्व हेड हैं और इसलिए ही बाइक के नाम में 4V जोड़ दिया गया है। इससे ऑयल-कूल्ड इंजन के प्रदर्शन को बढ़ाने और टॉप-एंड को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। बाइक का नया 163 सीसी इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.6 बीएचपी पीक पावर पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Xtreme 160R 4V को मिले नए सस्पेंशन

Xtreme 160R 4V के फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क्स दिए गए हैं, अब तक ये मोटरसाइकिल पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ आती थी। वहीं, इसके प्री-लोड एडजस्टेबिलिटी के साथ आने वाले रियर शॉक एब्जॉर्बर में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

Xtreme 160R 4V के फ्रंट में 276 मिमी पेटल डिस्क ब्रेकिंग ड्यूटी करती है, जबकि रियर में 220 मिमी पेटल डिस्क या 130 मिमी ड्रम ब्रेक का विकल्प दिया गया है। इस मोटरसाइकिल को 17 इंच के अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है जो फ्रंट में 100/80 ट्यूबलेस टायर और पीछे 130/70 ट्यूबलेस टायर के साथ आते हैं।

Xtreme 160R 4V के कॉस्मैटिक बदलाव

2023 Hero Xtreme 160R 4V एक अपडेटेड शार्प एलईडी हेडलैम्प के साथ आती है जिसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट ङी दी गई है।अपडेटेड मोटरसाइकिल में चंकी फ्यूल टैंक और एर्गोनोमिक स्प्लिट सीट्स के साथ एक स्लीक टेल सेक्शन दिया गया है।

ये तीन अलग-अलग रंग विकल्प- मैट स्लेट ब्लैक, नियॉन नाइट स्टार और ब्लेजिंग स्पोर्ट्स रेड में उपलब्ध है। याथ ही इसमें एक अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो इसकी प्रीमियमनेस को बढ़ाता है। हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि इस मोटरसाइकिल में 25 से ज्यादा टेलीमैटिक्स फीचर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.