Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 Triumph स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की जानकारियां आई सामने, जानें क्या मिलेगा खास

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 08 Oct 2019 02:17 PM (IST)

    Triumph Motorcycles ने अपनी 2020 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को पेश कर दी है

    2020 Triumph स्ट्रीट ट्रिपल आरएस की जानकारियां आई सामने, जानें क्या मिलेगा खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph Motorcycles ने अपनी 2020 ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को पेश कर दी है, जिसके इंजन को ट्रायंफ मोटो2 इंजन से अपडेट किया गया है और इसमें ज्यादा पावर, बेहतर टॉर्क और अच्छी राइडिंग क्षमता मौजूद है। दिखने में इस बाइक की स्टाइलिंग में काफी बदलाव मौजूद हैं। कंपनी इसमें नए LED हेडलाइट्स दे रही है, साथ ही इसमें नया बॉडीवर्क मौजूद है, जिसमें नए ग्राफिक्स, एक फिर से डिजाइन किया गया फ्लाइस्क्रीन और एक नया सिल्वर फ्रेम शामिल है। नई स्ट्रीट ट्रिपल आरएस में फीचर के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स सूट के साथ अपडेटेड राइडिंग मोड्स, गोप्रो कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने इसके इंजन में भी बदलाव किए हैं। इसमें 765 cc इन-लाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि मिड-रेंज पर 9 फीसद ज्यादा पावर देगा। हालांकि, पावर इसकी समान 11,750 rpm पर 121 bhp है। वहीं, इसका टॉर्क 9,350 rpm पर 79 Nm का है।

    ट्रायंफ की नई बाइक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मौजूदा स्ट्रीट ट्रिपल आरएस को खरीदने पर भारत में कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें त्योहारी सीजन पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मौजूद है।

    ये भी पढ़ें:

    अब अपनी गाड़ी के लिए ले सकते हैं मनपसंद नंबर, पोर्टिबिलिटी योजना होने जा रही है शुरू

    Jawa 90th एनिवर्सरी एडिशन जल्द होगी लॉन्च, तुरंत होगी डिलीवरी, बिकेंगी सिर्फ 90