Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में आने वाली KTM 390 एडवेंचर बाइक EICMA 2019 में हुई पेश

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Nov 2019 11:43 AM (IST)

    KTM 390 एडवेंचर 2019 EICMA मोटर शो में पेश कर दी गई है जिसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है

    भारत में आने वाली KTM 390 एडवेंचर बाइक EICMA 2019 में हुई पेश

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में बेसब्री से इंतजार की जा रही KTM 390 एडवेंचर 2019 EICMA मोटर शो में पेश कर दी गई है। इसकी पेशकश के बाद अब माना जा रहा है कंपनी इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतार सकती है। 390 एडवेंचर में काफी हद तक स्टाइलिंग और फीचर्स KTM 790 एडवेंचर से मिलते जुलते हैं। डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप और बड़ा फ्यूल टैंक दिया जाएगा। 790 की तरह ही 390 एडवेंचर का डिजाइन काफी समान लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EICMA 2019 में कंपनी ने जो मोटरसाइकिल पेश की है उसमें एलॉय व्हील्स के साथ डुअल-पर्पज टायर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस मॉडल में आवश्यक सुरक्षात्मक बिट्स नकल गार्ड्स, इंजन के लिए बैश प्लेट और रियर में ग्रैब रेल्स दिए गए हैं।

    KTM 390 एडवेंचर को 390 ड्यूक के आधार पर ही बनाया जाएगा और इसमें स्पिल्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया जा सकता है, ताकि इसमें एक टूअरर राइड के साथ हल्के ऑफ-रोडिंग क्षमताएं मिल सके। सीट हाईट इसकी 858 mm है, जो कि भारतीय राइडर्स के हिसाब से काफी ऊंची है। हालांकि, सीट काफी आरामदायक लगती है और साथ ही पिलियन सीट चौड़ी नजर आती है।

    KTM 390 एडवेंचर में 373 cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दी गई है, जो 9000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7000 rpm पर 37 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका मतलब 390 ADV ड्यूक के मुकाबले ज्याद टूअरर वर्जन है और इसमें पूरी तरह विकसित एडवेंचर मॉडल मिलता है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच के साथ आती है और इसमें TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा। कंपनी इस बाइक की कीमत 3 से 3.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रख सकती है।

    ये भी पढ़ें:

    Hyundai Kona को टक्कर देने इस दिन आ रही है MG की नई इलेक्ट्रिक कार

    Mavox ने लॉन्च किए अपने नए सस्ते ISI हेल्मेट, कीमत हजार रुपये से कम

    comedy show banner
    comedy show banner