Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hyundai Sonata होगी Hybrid, बनेगी दुनिया की पहली सोलर रूफ सिस्टम वाली कार

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jul 2019 01:05 PM (IST)

    Hyundai ने 2020 Sonata हाइब्रिड को पेश किया है जो कि दुनिया की पहली एक्टिव शिफ्ट कंट्रोल (ASC) टेक्नोलॉजी और सोलर रूफ सिस्टम के साथ आएगी

    नई Hyundai Sonata होगी Hybrid, बनेगी दुनिया की पहली सोलर रूफ सिस्टम वाली कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मजेदार बात है कि अब दुनिया वैकल्पिक ईंधन प्रणाली की ओर बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन्स बाजार में आने लगे हैं और हाइब्रिड वाहनों की बढ़ोतरी भी देख सकते हैं। Hyunda Motor इसी डायरेक्शन में अपना अगला कदम उठाने जा रही है। कंपनी ने 2020 Sonata हाइब्रिड को पेश किया है जो कि दुनिया की पहली एक्टिव शिफ्ट कंट्रोल (ASC) टेक्नोलॉजी और सोलर रूफ सिस्टम के साथ आएगी। यह हाइब्रिड मॉडल है और इसमें यूनीक विशेषता वाले क्रॉस होल कास्कैटडिंग ग्रिल, रियर स्पॉयलर से सुसज्जित है और एलॉय व्हील इको-फ्रेंडली वाहन के रूप को अलग ठंग से दर्शाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Motor की सोलर रूप सिस्टम को Sonata Hybrid में डेब्यू किया गया है। यह सिस्टम अनावश्यक बैटरी डिस्चार्ज को रोकने के लिए यात्रा दूरी बढ़ाने के लिए बैटरी को रिचार्ज करता है। यह सोलर रूफ सिस्टम 6 घंटे के रोजाना चार्ज पर गाड़ी की यात्रा को 1,300 km सालाना बढ़ा देगा। Sonata Hybrid में ASC टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि ड्राइविंग अनुभव के डायनामिक और फ्यूल इकोनॉमी को बढ़ाएगी और यह दुनिया की पहली है, जो तब इंजन और ट्रांसमिशन की रोटेशनल स्पीड को संरेखित करने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर को नियंत्रित करता है, यानी अल्टीमेटली यह रियर शिफ्ट टाइम को 30 फीसद तक कम करता है। सिंक्रोनाइजेशन के साथ, ACS न केवल हाइब्रिड वाहन के एसेलेरेशन परफॉर्मेंस और फ्यूल इकोनॉमी में सुधार करता है, बल्कि यह गियर शिफ्ट में होने वाले फ्रिक्शन की ड्यूरेबिलिटी को भी कम करता है।

    Sonata में स्मार्टस्ट्रीम G2.0 GDi HEV इंजन दिया गया है और यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 150 bhp की पावर और 188 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी की इलेक्ट्रिक मोटर 38kw की पावर और 205Nm का टॉर्क देती है। यह संयुक्त रूप से 189 bhp की पावर देती है और यह 20.1 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है।

    Sonata Hybrid में डिजिटल Key फंक्शन के तौर पर डेडीकेटेड स्मार्टफोन एप दी गई है। डिजिटल Key नीयर फिल्ड कम्यूनिकेशन (NFC) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जो कि हाई लेवल सुरक्षा को प्रदर्शित करता है।

    यह भी पढ़ें:

    Tata Motors की ये 5 नई शानदार कारें जल्द बाजार में देंगी दस्तक

    Audi SQ7 फेसलिफ्ट में क्या है खास, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन