Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric Car Range: 25 लाख रुपये की कीमत पर इन कारों में मिलती है सबसे ज्‍यादा रेंज, टाटा की 3 कारें भी लिस्‍ट में शामिल

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 12:00 PM (IST)

    पेट्रोल और डीजल के काफी कम समय में काफी ज्‍यादा महंगा होने के साथ ही कई तरह के ऑफर्स और डिस्‍काउंट मिलने के कारण भारत में बड़ी संख्‍या में लोग Electric Car का उपयोग करना पसंद करने लगे हैं। 25 लाख रुपये तक की कीमत पर किस कंपनी की किस EV में सबसे ज्‍यादा Range मिलती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    25 लाख रुपये की कीमत पर इन कारों में मिलती है सबसे ज्‍यादा रेंज

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में लगातार Electric Car की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। Tata, Mahindra, MG जैसी कंपनियों की ओर से Electric Cars को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको 25 लाख रुपये तक की कीमत में मिलने वाली ऐसी कुछ कारों की जानकारी दे रहे हैं। जिनमें सबसे ज्‍यादा रेंज ऑफर की जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG ZS EV

    ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ZS EV को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह एसयूवी फुल चार्ज में करीब 461 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसे 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 8.5 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड हासिल कर सकती है। बाजार में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 18.98 लाख रुपये से हो जाती है।

    Mahindra XUV400

    महिंद्रा की ओर से एक्‍सयूवी400 को भी इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की इकलौती EV को फुल चार्ज करने के बाद 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत की शुरूआत 15.49 लाख रुपये से हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- Kia ने दिखाई नई जेनरेशन Sedan Car K4 की झलक, जानें कैसा है लुक और क्‍या हैं खूबियां

    Tata Nexon EV

    टाटा मोटर्स की ओर से नेक्‍सन ईवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज के बाद 465 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। इसकी कीमत की शुरूआत 14.49 लाख रुपये से हो जाती है।

    Tata Tigor EV

    टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक सेडान के तौर पर टिगोर को खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को भी फुल चार्ज के बाद 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है।

    Tata Tiago EV

    टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के तौर पर टियागो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह कार भी फुल चार्ज के बाद 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बाजार में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki Compact Cars: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति जल्द लेकर आएगी तीन दमदार गाड़ियां, चेक करें लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner