Maruti Suzuki Compact Cars: कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुति जल्द लेकर आएगी तीन दमदार गाड़ियां, चेक करें लिस्ट
Maruti Suzuki अगले एक दो साल के भीतर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कई नई गाड़ियां भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। निर्माता के द्वारा इन कारों को कई बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी की लिस्ट में New-Gen Maruti Suzuki Swift और मारुति फ्रॉन्क्स फेसलिफ्ट का नाम शामिल है। आइए अपकमिंग कारों के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Maruti Suzuki इन दिनों भारतीय मार्केट के लिहाज से कई गाड़ियों पर काम कर रही है। निर्माता के द्वारा भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया जाएगा। वहीं, कॉम्पैक्ट सेगमेंट में भी कंपनी तीन नई गाड़ियों पर काम कर रही है। यहां मारुति सुजुकी की अपकमिंग कॉम्पैक्ट कारों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें 2024-25 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।
New-Gen Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी की न्यू जेन स्विफ्ट को पिछले साल अनवील किया गया था। इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें कई नए फीचर्स और तकनीक को शामिल किया जाएगा। कॉम्पैक्ट कार में 1.2L Z सीरीज इंजन दिया जा सकता है।
New-Gen Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी की अपकमिंग कारों की लिस्ट में सुजुकी डिजायर का नाम भी शामिल है। इसे भी जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की खबरें चल रही हैं। इसको CNG विकल्प के साथ निर्माता के द्वारा अगले कुछ महीनों में लॉन्च किए जाने की खबर है। यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान में से एक है। नई डिजायर में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स को शामिल कर सकती है। इसमें 1.2L Z सीरीज पेट्रोल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल सकता है।
Maruti Suzuki Fronx Facelift
Maruti Suzuki Fronx भी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। इसे निर्माता के द्वारा फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अगले साल भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें 1.2L Z सीरीज पेट्रोल इंजन पावर देने के लिए दिया जा सकता है। इसके बारे में मारुति ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसको लेकर तमाम खबरें आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।