Hyundai Creta Adventure डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू, 7 अगस्त 2023 को हुई थी लॉन्च
Hyundai Creta Adventure के एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी इस कार में हेडलाइट और एडवेंचर वेरिएंट में ब्लैक-आउट ग्रिल स्किड प्लेट्स साइड सिल्स रूफ रेल्स शार्क-फिन एंटीना ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स सहित डिजाइन में बदलाव किए गए हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से क्रेटा का स्पेशल एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।इस एडवेंचर एडिशन की लुक की बात करें तो इंटीरियर पहले की तुलना में थोड़ा रग्ड है।
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai ने 7 अगस्त 2023 को मार्केट में Creta और Alcazar SUV का एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया था। इस कार को कुल दो वेरिएंट्स - SX और SX (O) में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 15.17 लाख रुपये है। अब लॉन्च के तुरंत बाद क्रेटा का स्पेशल एडिशन देशभर के डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है।
Hyundai Creta Adventure
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से क्रेटा का स्पेशल एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। Creta Adventure Edition चार मोनोटोन और दो डुअल -टोन कलर ऑप्शन में आती है। जिसमें रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक के साथ रेंजर खाकी और एबिस ब्लैक के साथ एटलस व्हाइट शामिल हैं।
Hyundai Creta Adventure एक्सटीरियर
एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी इस कार में हेडलाइट और एडवेंचर वेरिएंट में ब्लैक-आउट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, साइड सिल्स, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स सहित डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। फिर फ्रंट फेंडर पर ब्लैक -आउट हुंडई लोगो और पीछे क्रेटा नाम के साथ एडवेंचर का बैज रखा गया है।
Hyundai Creta Adventure फ्रंट रो सीटें
अंदर की तरफ ,एडवेंचर एडिशन में क्रेटा एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम, सेज ग्रीन इंसर्ट, डुअल कैमरा डैशकैम, मेटल पैडल और एडवेंचर एडिशन-विशिष्ट फ्लोर मैट के साथ आती है।
Hyundai Creta Adventure इंजन
इस कार में पेट्रोल इंजन 1.5 एनए से लैस है जो छह-स्पीड मैनुअल और आईवीटी यूनिट से जुड़ा है। इसका मोटर 113bhp और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Creta Adventure लुक
इस एडवेंचर एडिशन की लुक की बात करें तो इंटीरियर पहले की तुलना में थोड़ा रग्ड है, जो ऑफ-रोड प्रेजेंस वाली फील देती है। रेंजर खाकी कलर आपको हुंडई एक्सटर में भी देखने को मिलती है। जहां ये अल्कजार का पहला स्पेशल एडिशन है,वहीं क्रेटा का एक और वेरिएंट भी है जिसे नाइट वेरिएंट कहा जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।