Hyundai Creta, Alcazar का एडवेंचर एडिशन हुआ लॉन्च? जानिए क्या मिल रहा पुराने मॉडल से खास
क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर संस्करण में एक डैशकैम मिलता है जिसे आप सेगमेंट फर्स्ट फीचर बोल सकते हैं। ये सुविधा आप एक्सटर में भी देख सकते हैं। यहां तक कि ये वेन्यू एन लाइन एसयूवी पर भी उपलब्ध है। काले हुंडई लोगो के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल भी मिलती है। अन्य बाहरी हिस्से जिन्हें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई ने लोकप्रिय क्रेटा और अल्काजार एसयूवी 'एडवेंचर एडिशन' लॉन्च कर दिया है। हाल में इस स्पेशल एडिशन को टीज किया गया था। ये स्पेशल एडिशन दिखने में अधिक अक्रामक और ऑफ रोडिंग लगती है। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों के इस एडवेंचर एडिशन में क्या मिलता है खास?
कैसा है 'एडवेंचर एडिशन'
इस एडवेंचर एडिशन की लुक की बात करें तो इसका इटीरियर पहली की तुलना में थोड़ा रग्ड है, जो ऑफ-रोड प्रेजेंस वाली फील देता है। बिल्कुल नए रेंजर खाकी रंग में आने वाली पहले से अधिक अक्रामक हो गई है। रेंजर खाकी कलर आपको हुंडई एक्सर में भी देखने को मिलता है।जहां यह अल्कजार का पहला स्पेशल एडिशन है, वहीं क्रेटा का एक और विशेष संस्करण भी है जिसे नाइट संस्करण कहा जाता है।
डैशकैम फीचर्स से लैस है ये स्पेशल एडिशन
क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर संस्करण में एक डैशकैम मिलता है, जिसे आप सेगमेंट फर्स्ट फीचर बोल सकते हैं। ये सुविधा आप एक्सटर में भी देख सकते हैं। यहां तक कि ये वेन्यू एन लाइन एसयूवी पर भी उपलब्ध है। काले 'हुंडई' लोगो के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल भी मिलती है। अन्य बाहरी हिस्से जिन्हें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है।
इसके अलावा फ्रंट रियर और साइड स्किड प्लेट्स, विंग मिरर, 17-इंच अलॉय व्हील, फॉग लैंप हाउसिंग और टेलगेट गार्निश (केवल अल्कजार पर) और सी-पिलर ट्रिम (केवल क्रेटा पर) शामिल हैं। दोनों गाड़ियों के फ्रंट फेंडर पर एक विशेष 'एडवेंचर' संस्करण बैज भी मिलता है।
कीमत
कीमत की बात करें तो, 15.17 लाख एक्स-शोरूम से इसकी कीमत शुरू है, जो 21 लाख 24 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।