बाइक बंद करने के बाद क्यों आती है टिक-टिक की आवाज, ये है वजह
Bike Engine Noise जब आप अपनी बाइक से लंबी दूरी का सफर तय कर लेते हैं और जब उसे कहीं पर खड़ी करते हैं तो उससे आपको टिक-टिक की आवाज सुनाई देती होगी। जिसको लेकर आपके मन में सवाल उठता होगा कि आखिर यह आवाज क्यों आ रही है। हम यहां पर आपको बाइक से आने वाली इस टिक-टिक आवाज के आने के पीछे का कारण बता रहे हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बाइक चलाने की शौकीन रखने वाले सड़कों पर इसे बहुत ही मजे से चलाते हैं। आप भी अपनी बाइक को ऐसे ही चलाते होंगे और जब आप उसे खड़ी करते हैं तो उसके इंजन से एक अजीब से आवाज आती है, जो टिक-टिक जैसी होती है। इस आवाज को सुनने के बाद आपको मन में कई सवाल आते होंगे कि आखिरकार यह आवाज आती क्यों हैं। हम यहां पर आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं।
क्यों आती है आवाज
- जब आप अपनी बाइक से लंबा सफर करते हैं और जब उसे कहीं पर रोकते हैं तो उससे टिक-टिक की आवाज आना शुरू हो जाती है। यह आवाज बाइक से लंबी दूरी करने पर इंजन के गर्म होने पर आती है। जब इंजन धीरे-धीरे ठंडा हो जाता है तो फिर टिक-टिक की आवाज आना भी बंद हो जाती है।
- बाइक के साइलेंसर से धुआं के रूप में हानिकारक पदार्थ निकलते हैं, जिसमें एक कार्बन मोनोऑक्साइड भी होता है। इसके साथ ही इसमें हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड भी होता है। इसकी वजह से बाइक के साइलेंसर में कैटलिटिक कन्वर्टर लगाया जाता है। यह कन्वर्टर इन हानिकारक पदार्थों के साथ मिलकर कार्बन मोनोऑक्साइड को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करता है।
बाइक के ठंडा होने पर आती है आवाज
बाइक को ज्यादा देर तक चलाने पर साइलेंसर गर्म होता है, जिसकी वजह से कनवर्टर के अंदर के पाइप गर्म हो जाते हैं। गर्म होने के बाद पाइप फैल जाता है। जब बाइक का पाइप ठंडा होने लगता है, जिसकी वजह वह धीरे-धीरे सिकुड़ने लगता है। इसमें कई परतें होती है, जो अलग-अलग दरों पर ठंडी होती है। इस दौरान यह एक-दूसरे से रगड़ती है। जब यह एक-दूसरे से रगड़ती है तो इस दौरान इंजन ठंडा हो रहा होता है। इस प्रक्रिया के कारण बाइक से टिक-टिक की आवाज आती है।
इन मोटरसाइकिल में नहीं देगी सुनाई
बाइक से टिक-टिक की आवाज अक्सर नई सीरीज की गाड़ियों में ही सुनने के लिए मिलती है। आपको बाइक से आने वाली यह आवाज पुरानी बाइक में नहीं सुनाई देती है। बाइक से टिक-टिक की आवाज केवल बीएस 4 और बीएस 6 बाइक से आती है। दरअसल, हाल के समय में आने वाली मोटरसाइकिल में कैटलिटिक कन्वर्टर लगा हुआ होता है, जो गर्म होने पर फैल जाता है और फिर ठंडा होने पर टिक-टिक की आवाज करने लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।