ट्यूबलेस या फिर ट्यूब वाले टायर्स, यहां जानिए कौन-से टायर आपकी कार के लिए रहेंगे बेस्ट
Tubeless Vs Tube Tires हम यहां पर आपको ट्यूब और ट्यूबलेस टायर के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता रहे हैं कि कौन-सा टायर आपकी कार के लिए बेस्ट रहने वाला है। किस टायर की ड्यूरेबिलिटी कितनी ज्यादा है और कौन ज्यादा किफायती है। आइए विस्तार में इसके बारे में जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में कार-बाइक समेत स्कूटर्स में ट्यूब और ट्यूबलेस टायर्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों टायरों के अपने-अपने फायदे और अपने अपने नुकसान होते हैं। यहां पर हम आपको इन दोनों टायरों के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आपकी गाड़ी के लिए कौन-सा टायर बेहतर रहने वाला है।
1. ट्यूबलेस टायर्स (Tubeless Tires)
फायदे
- ट्यूबलेस टायर में पंक्चर होने की संभावना कम होती है। दरअसल, इनमें पंक्चर होने पर हवा धीरे-धीरे करके निकलती है, जिसकी वजह से अचनाक हवा का दबाव खत्म नहीं होता है, जिसकी वजह से दुर्घटना के खतरे कम रहते हैं।
- यह टायर्स हल्के होते हैं, जिसकी वजह के कार की स्पीड और फ्यूल की खतप कम होती है, जिससे कार से माइलेज अच्छा मिलता है।
- ट्यूबलेस टायर बेहतर पकड़ के साथ आते हैं और यह सड़क पर अधिक स्थिरिता बनाए रखते हैं।
- गर्मी के दिनों में इन टायरों में ट्यूब वाले टायर्स की तुलना में कम गर्मी कम पैदा होती है, जिससे इनकी उम्र लंबी हो सकती है।
- अगर यह पंक्चर हो भी जाते हैं तो इन्हें आसान से टायर सीलेंट की मदद से मरम्मत किया जा सकता है।
नुकसान
- यह टायर्स ट्यूब वाले टायर्स की तुलना में थोड़े महंगे हो सकते हैं।
- इसक पंक्चर बनाने के बाद कई बार बाद में खराब भी हो जाता है।
- इन टायरों को ठीक करके लिए स्पेशल इक्यूमेंट और तकनीक जानकारी की जरूरत हो सकती है।
2. ट्यूब वाले टायर्स (Tube Tires)
फायदे
- ट्यूब वाले टायर्स आमतौर पर ट्यूबलेस टायर्स के मुकाबले सस्ते होते हैं।
- अगर यह पंक्चर होने पर इन्हें जल्दी और सस्ते में ठीक किया जा सकता है, क्योंकि इनमें ट्यूब को बाहर निकाल कर बदलना पड़ता है।
नुकसान
- इनमें से हवा जल्दी निकल सकती है, जिसकी वजह से अचानक हादसे का खतरा बढ़ सकता है।
- यह टायर्स सड़क पर कम स्थिरिता देते हैं, खासकर तेज स्रीड में व्हीकल को चलाने पर।
- इनमें गर्मी ज्यादा पैदा होती है, जिससे इनकी उम्र कम हो सकती है।
कौन सा टायर आपकी कार के लिए बेस्ट
- ट्यूबलेस टायर्स ज्यादा मॉडर्न और सुरक्षित माने जाते हैं। अगर आप लंबे सफर पर जा रहे हैं या तेज गति से कार चलाते हैं तो ट्यूबलेस टायर आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं।
- ट्यूब वाले टायर्स उन लोगों के लिए बेहतर हो सकते हैं, जो बजट के हिसाब से टायर खरीदना चाहते हैं या कम दूरी के लिए गाीड़ी का इस्तेमाल करते हैं।
नोट- अगर आपकी प्राथमिकता सुरक्षा, परफॉर्मेंस और लंबी उम्र है तो आप ट्यूबलेस टायर्स को चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप कम खर्च में टायर लेना चाहते हैं तो और पंक्चर की स्थिति में आसान मरम्मत की जरूरत है, तो आप ट्यूब वाले टायर्स का चुनाव कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।