Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर बाइक से निकल रहा है सफेद धुआं तो है खतरे की घंटी, लापरवाही पड़ सकती है महंगी, जानें इसके कारण

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    Bike White Smoke भारत में सबसे ज्‍यादा बाइक्‍स का उपयोग ऑफिस आने जाने के साथ ही लोग रोज के कामों को पूरा करने के लिए करते हैं। कई बार लापरवाही के कारण सफेद रंग का धुआं निकलने लगता है। बाइक से सफेद धुआं किन कारणों से निकलता है और लापरवाही बरतने पर क्‍या नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    बाइक से सफेद धुआं क्‍यों निकलता है और क्‍या है इसके कारण।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में लोग रोज बाइक का उपयोग कई तरह से करते हैं। कई लोग बाइक से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो कई लोग बाइक पर सामान भी लेकर जाते हैं। ऐसे में कई बार लापरवाही हो जाती है। लंबे समय तक लापरवाही के कारण बाइक से सफेद धुआं निकलने की समस्‍या आ जाती है। बाइक से सफेद धुआं निकलने की परेशानी क्‍यों होती है और समय रहते ठीक न करवाने पर क्‍या समस्‍या आ सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही से नुकसान

    अन्‍य तरह के वाहनों की तरह ही बाइक में भी कई तरह के पार्ट्स से इंजन को बनाया जाता है। इंजन को सही तरह से चलाने के लिए ध्‍यान रखने की जरुरत पड़ती है। लेकिन कई बार लोग लापरवाही कर देते हैं जिससे बाद में बड़ा नुकसान हो जाता है। लापरवाही के कारण एक समस्‍या सफेद धुआं आने की हो जाती है।

    क्‍या हैं कारण

    लापरवाही के कारण बाइक में कई तरह की परेशानियां आ जाती हैं। कई बार बाइक से सफेद धुआं निकलने लगता है। सफेद धुआं निकलने का मुख्‍य कारण इंजन में तेल जाना होता है। इसके अलावा बाइक के इंजन में सिलेंडर हेड की खराबी और वॉल्‍व सील का लीक होने पर भी सफेद धुआं निकलने लगता है।

    कब आती है परेशानी

    सामान्‍य स्थिति में बाइक के इंजन तक तेल एक सीमित जगह तक पहुंचता है और कंबशन चैंबर में यह पूरी तरह से जलकर ऊर्जा देता है जिससे बाइक को चलाया जाता है। लेकिन अगर यहां पर किसी तरह की समस्‍या आ जाती है तो चैंबर में तेल पूरी तरह से नहीं जल पाता और नतीजा यह होता है कि बाइक चलाने पर सफेद धुआं बाहर आने लगता है।

    क्‍या है नुकसान

    अगर बाइक में तेल लीक होता है तो सफेद धुआं बाहर आने लगता है। इससे न सिर्फ ज्‍यादा प्रदूषण होता है बल्कि तेल भी जल्‍दी खत्‍म हो जाता है। इस कारण इंजन को बड़ा नुकसान हो सकता है। खराब स्थिति में इंजन सीज तक हो जाता है और फिर बाइक को स्‍टार्ट करना, आगे बढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- टेफ्लॉन कोटिंग vs सिरेमिक कोटिंग: बाइक और कार के लिए कौन-सा है बेहतर?