Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    100 से ऊपर हो गाड़ी की रफ्तार और कार के ब्रेक हो जाएं फेल तो घबराएं नहीं, अपनाएं ये तरीका

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 10:51 PM (IST)

    कई बार हमारे साथ ऐसी चीजें घट जाती हैं जिनके लिए न तो कभी सोचा होता है और न ही कोई तैयारी की होती है। ऐसी ही परेशानी है कार के ब्रेक फेल हो जाना। ऐसी ...और पढ़ें

    What to do in case of brake failure Here are the tips

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप वाहन चलाते हैं तो हमेशा कुछ चीजों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता होती है। इसमें गाड़ी के ब्रेक फेल हो जाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां भी शामिल हैं। हो सकता है कि कभी आपको इस समस्या से दो-चार होना पड़ा जाए। हम अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं कि अगर चलती गाड़ी में ब्रेक फेल हो जाएं तो ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए।

    ब्रेक फेल होने पर क्या करें

    कई बार हमारे साथ ऐसी चीजें घट जाती हैं जिनके लिए न तो कभी सोचा होता है और न ही कोई तैयारी की होती है। ऐसी ही परेशानी है कार के ब्रेक फेल हो जाना। अगर चलते-चलते आपकी कार के ब्रेक फेल होते हैं तो सबसे पहले आपको और आपको साथियों को पैनिक नही होना है। ऐसी स्थिति में घबराने नहीं बल्कि सूझ-बूझ की जरूरत होती है। नीचे कुछ बिंदुओं को फॉलो करके आप अपने वाहन पर काबू पा सकते हैं।

    • अचानक ब्रेक फेल होने पर घबराने की बजाय स्टीयरिंग पर नियंत्रण बनाए रखें। कोशिश करें कि आपके साथ आस-पास के वाहन भी सुरक्षित रहें।
    • दूसरा सबसे जरूरी काम है कि धीरे-धीरे क्लच का प्रयोग करके कार के गियर बदलें। इसे टॉप से चौथे गियर में लाएं और फिर धीरे-धीरे तीसरे व दूसरे गियर में।
    • हो सके तो कार को ट्रैफिक से दूर रखें, अगर खुली सड़क दिख रही है तो ऐसी स्थिति में ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है।
    • आप कार को पहले गियर में डाल कर तेजी से क्लच छोड़ सकते हैं, ऐसा करने से तेजी से झटका तो लगेगा लेकिन कार की स्पीड काफी कम हो जाएगी।
    • इसके बाद आपको जब लगे कि कार नियंत्रण में है तो धीरे-धीरे इसका हैंडब्रेक खीचें और कोशिश करें कि कार सेफ जगह पर पहुंच जाए।
    • तेज स्पीड पर चल रही कार के ब्रेक फेल होने पर इसे एकदम से बंद न करें, ऐसा करने से आस-पास की गाड़ियों से टकराने का खतरा बढ़ जाता है।