Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अब कारों में क्यों दी जाती है DRL, ये है लगाने के पीछे का मकसद; सेफ्टी से जुड़ा है कारण

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 16 Jul 2023 04:48 PM (IST)

    what are the benefits of DRL आपको बता दें डेटाइम रनिंग लाइट्स आपकी कार के सेफ्टी में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ये लाइट्स दिन में चमकती है और अन्य लोग आपकी कार को आसानी से देख पाते हैं क्योंकि इनकी आखें पर काफी लाइट पहुंच रही होती है। इन लाइट्स से दूसरे चालकों को अपनी मौजूदगी के बारे में आसानी से पता लग जाता है।

    Hero Image
    अब कारों में क्यों दी जाती है DRL ? यहां जानें इससे जुड़ी वजह

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  आजकल आप इस बात पर गौर करते होंगे कि लगभग सभी नई कारों में डीआरएस मिलते हैं। डीआरएल यानी डेटाइम रनिंग लाइट्स। यह एलईडी के साथ आते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों को यह लगता है कि आखिर सभी कारों में डीआरएल की क्या जरूरत है या फिर इन्हें क्यों दिया जाता है। बहुत से कम लोगों यह पता है कि ये एक सेफ्टी फीचर्स के तौर पर काम करता है। इनसे सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएल से सेफ्टी

    आपको बता दें, डेटाइम रनिंग लाइट्स आपकी कार के सेफ्टी में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ये लाइट्स दिन में चमकती है और अन्य लोग आपकी कार को आसानी से देख पाते हैं क्योंकि इनकी आखें पर काफी लाइट पहुंच रही होती है। जिसका ध्यान आपकी कार पर आ पाता है। इन लाइट्स से दूसरे चालकों को अपनी मौजूदगी के बारे में आसानी से पता लग जाता है।

    डीआरएल से निकलने वाली लाइट ?

    चलिए आपको एक उदाहरण के तौर पर बताते हैं। मान लीजिए आप अपनी कार से सही जा रहे हैं और कार का डीआरएल ऑन है। अब अगर सामने से आ रहे हैं वाहन और कोई व्यक्ति का ध्यान आपकी कार पर नहीं होगा , तब बहुत हद तक संभावना है कि डीआरएल होने के कारण वह अलर्ट हो जाए क्योंकि डीआरएल से निकलने वाली लाइट सामने वाले व्यक्ति की आंखों से टकराएगी  और उसका ध्यान आप आ जाएगा।

    DRL के कारण आपकी कार की बैटरी जल्द खराब नहीं होगी

    कुछ लोगों  को यह चिंता हो सकती है कि DRL से कार की बैटरी पर असर पड़ता है। इससे बहुत मामूली सा असर पड़ता है क्योंकि यह कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आप बिना किसी परेशानी के इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक तरह से ऐसा मान सकते हैं कि DRL के कारण आपकी कार की बैटरी जल्द खराब नहीं होगी।