CNG कार मालिकों के लिए फायदे की खबर, इन टिप्स को फॉलो करके बढ़ाएं गाड़ी की माइलेज
कई बार ऐसा देखा गया है कि कंपनियां जितना क्लेम करती हैं उनती माइलेज गाड़ी में नहीं मिल पाता है दरअसल कंपनियां वो माइलेज क्लेम करती हैं जो ARAI सर्टिफाइड होती हैं। गाड़ी का माइलेज ड्राइविंग बीहेवियर पर काफी डिपेंड करता है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपके पास में सीएनजी कार है? क्या आपकी भी सीएनजी कार अच्छी माइलेज नहीं दे रही है? अगर आप भी अपनी गाड़ी से अच्छी माइलेज चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन टॉप टिप्स के बारे में जिनको फॉलो करके आप अपनी सीएनजी कार की माइलेज बढ़ा सकते हैं।
कई बार ऐसा देखा गया है कि कंपनियां जितना क्लेम करती हैं उनती माइलेज गाड़ी में नहीं मिल पाता है, दरअसल कंपनियां वो माइलेज क्लेम करती हैं, जो ARAI सर्टिफाइड होती हैं। गाड़ी का माइलेज ड्राइविंग बीहेवियर पर काफी डिपेंड करता है।
सिग्नल पर इंजन करें बंद
रेड लाइट पर आप अपनी गाड़ी के इंजन को जरूर बंद करें। इससे ईंधन की खपत थोड़ी कम तो होगी ही साथ ही साथ गाड़ी अच्छा माइलेज भी देगी। क्योंकि शहरों में ढेर सारे रेड लाइट होते हैं और अगर आप दो-तीन किलोमीटर का सफर तय करते हैं तो एक-दो रेड लाइट तो जरूर मिलता होगा, जहां पर 30 सेकंड 60 सेकंड का नहीं इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान सीएनजी खपत होती रहती है, वहीं अगर हम को बंद कर देते हैं तो लॉन्ग टर्म में आप अच्छा खासा पैसे बचा सकते हैं।
टॉप स्पीड
अगर आप सीएनजी कार ओनर है तो आपके लिए जरूरी सलाह है। टॉप स्पीड में गाड़ी चलाने से ईंधन की खपत अधिक होती है, जिसका सीधा प्रभाव हमारे माइलेज पर पड़ता है। इसलिए सलाह दी जाती है जब भी आप अपनी गाड़ी को चलाएं तो टॉप स्पीड में चलाने से बचें। इससे आने वाली दुर्घटनाओं से तो आप बच सकते हैं साथ-साथ माइलेज भी आपकी गाड़ी की बढ़ जाएगी।
एयर प्रेशर
गाड़ी के टायरों में समय दर समय प्रेशर भरवाते रहना चाहिए, क्योंकि इसका सीधा असर गाड़ी की माइलेज पर पड़ता है।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जानें से बचें
बेहतरीन माइलेज पाने का एक और बेहतरीन ट्रिक है। शहर में कुछ ऐसी जगह होती है जहां पर भीड- भाड़ अधिक होती है। अगर जरूरी ना हो तो ऐसे जगहों पर हमेशा गाड़ी लेकर जाने सें बचें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।