Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देने वाली हैं ये SUVs, यहां देखें लिस्ट

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 08:34 AM (IST)

    भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एसयूवी कारें है। अगर आप अपने लिए एक नई एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    बजट को करें तैयार जल्द दस्तक देने वाली हैं मार्केट में ये SUVs

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इस समय मार्केट में सबसे अधिक मांग वाली कार विश्व स्तर पर भी एसयूवी है। इसके लुक और कमांडिंग ड्राइविंग पोजीशन, अच्छे ग्राउंड क्लीयरेंस और अधिक व्यावहारिक बॉडी स्टाइल के कारण लोग इसे अधिक पसंद करते हैं। आज हम आपके लिए आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx

    भारतीय बाजार में मारुति की कारें सबसे अधिक सेल होती है। पहले मारुति वाईटीबी के नाम से जानी जाने वाली फ्रोंक्स ने ऑटो एक्सपो में अपनी शुरुआत की थी और अप्रैल की शुरुआत में मारुति के नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से बिक्री के लिए जाएगी। ये कूप एसयूवी बलेनो पर बेस्ड है। इसका फ्रंट फेसिया ग्रैंड विटारा के समान है, जिसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और कूप जैसी रूफलाइन है। Fronx BS6- कंप्लेंट 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है , जिसे Baleno RS में देखा गया था, और इसके माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आने की उम्मीद है।

     

    Maruti Suzuki Jimny

    लोगों को इस कार इंतजार काफी समय से था। कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसके बाद से कार की बुकिंग भी चालू कर दी गई। कंपनी को अब तक इस कार के लिए 23 हजार से अधिक की बुकिंग मिल चूकी है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसे पांच-स्पीड मैनुअल या सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी इसे मई 2023 में लॉन्च कर सकती है।

    Citroen C3 Aircross

    Citroen एक बिल्कुल नई SUV को तैयार कर रही है। जिसका मुकाबला भारतीय बाजार में Creta और Alcazar जैसी कारों से है। इसे एसयूवी सेगमेंट में रखा जाएगा। 7-सीटर एसयूवी लंबे रियर ओवरहैंग के साथ आएगी, सात-सीटर C3 के लिए रियर क्वार्टर पैनल और ग्लास एरिया भी नया लगेगा। C3 के समान पावरट्रेन होने की उम्मीद है - एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

    Nissan X-Trail

    निसान भारत में एक्स-ट्रेल की केवल पहली दो जनरेशन की सेल करती है।  चौथी पीढ़ी की एक्स-ट्रेल जिसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन, ADAS तकनीक और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है। निसान एक्स-ट्रेल को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल या रेंज एक्सटेंडर हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5-लीटर ई-पावर इंजन के साथ आ सकती है।

    Honda midsize SUV

    होंडा ने आखिरकार मध्यम आकार के एसयूवी बाजार में अपना कदम रख दिया है। नई एसयूवी लगभग 4.2 मीटर लंबी होगी और इसमें काफी बड़े बूट के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह होगी। इसमें 1.5-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड मिल सकता है। कंपनी इसे मई के अंत तक लॉन्च कर सकती है।

    comedy show banner
    comedy show banner