Move to Jagran APP

Maruti Suzuki Fronx, Jimny लॉन्च से पहले ही कर रही है राज, थम नहीं रहा अब तक क्रेज मिल रही है बंपर बुकिंग

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में 5-door Jimny और Fronx को पेश किया था। कंपनी ने 12 जनवरी 2023 से ही दोनों एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी थी। कंपनी को इन दोनों कारों के लिए बंपर बुकिंग मिली है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 23 Mar 2023 04:39 PM (IST)Updated: Thu, 23 Mar 2023 04:39 PM (IST)
Maruti Suzuki Fronx, Jimny लॉन्च से पहले ही कर रही है राज, थम नहीं रहा अब तक क्रेज मिल रही है बंपर बुकिंग
Maruti Suzuki Fronx, Jimny लॉन्च से पहले ही कर रही है राज,

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। ग्राहक मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जिम्नी 5-डोर को नेक्सा वेबसाइट या भारत में नेक्सा डीलरशिप पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। फ्रोंक्स और जिम्नी 5-डोर को 11,000 रुपये और 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर बुक करा सकते हैं। 5-door Jimny के लिए कंपनी को अब तक 23 हजार से अधिक की बुकिंग मिली है, इसके साथ ही फ्रोंक्स को लगभग 15,500 बुकिंग मिली हैं।

loksabha election banner

Maruti Suzuki Fronx, Jimny

Maruti Suzuki Fronx की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1765 मिमी और ऊंचाई 1550 मिमी है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। हेडलाइट्स के साथ स्प्लिट ग्रिल डिजाइन इसकी खास विशेषता है, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को एक कनेक्ट एलईडी टेल-लैंप के साथ एक टेल गेट डिजाइन मिलता है। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर की बात करें तो ये  ग्लोबल-स्पेक 3-डोर जिम्नी का एक नया वेरिएंट है। डायमेंशन, SUV की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। जिम्नी 5-डोर ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm, 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल और 36 डिग्री का अप्रोच एंगल है।

Maruti Suzuki Fronx, Jimny इंटीरियर

फीचर्स की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx, Jimny का फीचर काफी दमदार है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स और जिम्नी एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक एचयूडी डिस्प्ले, अर्कामिन-ट्यून साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, एक 360-डिग्री कैमरा से लैस है। ईबीडी के साथ एबीएस, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और भी बहुत कुछ आपको इसमें मिलता है।

Maruti Suzuki Fronx, Jimny  इंजन

Maruti Suzuki Fronx को 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो 98.6 bhp की पीक पावर और 147.6 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को पांच -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें एक अन्य इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 88.5 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा।

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 103 बीएचपी पावर और 134 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक होगा। SUV को मैनुअल ट्रांसफर केस और लो-रेंज गियरबॉक्स के साथ AllGrip Pro 4X4 सिस्टम भी मिलेगा।

Maruti Suzuki Fronx, Jimny  कीमत

आपको बती दें, भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Fronx को अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक लॉन्च किया जाएगा, जबकि 5-डोर जिम्नी के मई 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है। Maruti Suzuki Fronx की कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर की कीमत भारतीय बाजार में 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.