Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming SUVs under 15 lakh: बजट को करें तैयार, भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देने वाली हैं ये कारें

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 19 Mar 2023 03:00 PM (IST)

    Upcoming Suv Car under 15 Lakh भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में Fronx Jimny Mahindra Bolero Neo Plus जैसी कई कारें है जो लॉन्च होने वाली है और इनकी कीमत 15 लाख रुपये से कम है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Upcoming Suv Car under 15 lakh: भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देने वाली हैं ये कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Upcoming SUVs Under 15 lakh: अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, भारतीय बाजार में आने वाले दिनों में 15 लाख रुपये से भी कम में कई दमदार कारें लॉन्च होने वाली है। लॉन्च होने वाली लिस्ट में शामिल Mahindra से लेकर Jimny तक है। चलिए आपको बताते हैं ये कब भारत में लॉन्च होंगी और इनकी कीमत क्या होगी। Fronx,  Bolero Neo Plus, Jimny जैसी लगभग कई अपकमिंग SUV कार 2023-2025 में भारत में लॉन्च होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Fronx

    भारतीय बाजार मारुति फ्रॉन्क्स1.2 लीटर डुअल जेट और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है। आपको बता दें, इस कार की कीमत 8 लाख रुपये के आस -पास हो सकती है। इसे मार्केट में 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

    Mahindra Bolero Neo Plus  

    महिंद्रा की अपकमिंग कार में दो सीटिंग ऑप्शन- 7 और 9 सीट में पेश की जाएगी।  ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉडल बोलेरो नियो से बड़ा होगा। कंपनी इस कार को 5 मई को लॉन्च कर सकती है। इसकी संभावित कीमत 10 लाख रुपये के आस -पास हो सकती है।

    Maruti Jimny

    भारतीय बाजार में लोगों को इस कार का इंतजार कई सालों से था। इस एसयूवी में 9.0 इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, Arkamys, वाशर के साथ LED हेडलैंप, बॉडी कलर डोर हैंडल, अलॉय व्हील्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी इस कार को 15 मई को लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत 12.70 लाख रुपये हो सकती है।, मारुति सुजुकी जिम्नी सिर्फ नेक्सा शोरुम में ही उपलब्ध होगी। ये एसयूवी दो वेरिएंट्स -जीटा और अल्फा में आएगी। दोनों ट्रिम्स मैनुअल या ऑटोमैटिक ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी को अल्फा के लिए जबरदस्त डिमांड मिली है और वह पहले टॉप ट्रिम को रोल आउट करने पर फोकस करेगी।