Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों चर्चा में है Maruti Suzuki Fronx? अन्य गाड़ियों से होगी कितनी अलग

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 11:12 AM (IST)

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने यह भी वादा किया कि आगे चलकर मारुति सुजुकी कारें वैश्विक डिजाइन भाषा का पालन करेंगी और अच्छी दिखने वाली कारों को पेश करेंगी जो न केवल घरेलू उत्पादों बल्कि वैश्विक उत्पादों के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    अन्य गाड़ियों से होगी कितनी अलग है Maruti Suzuki Fronx?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति का इस समय पूरा फोकस एसयूवी सेगमेंट में है। जिसका अंदाजा आप मारुति की कुछ हालिया लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स से ले सकते हैं। ऑटो एक्सपो में पेश की गई मारुति की अपकमिंग एसयूवी Maruti Suzuki Fronx इस समय अपने डिजाइन को लेकर काफी सुर्खियों में है। आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या कुछ है खास

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी के अनुसार उनका अपकमिंग प्रोडक्ट Fronx एक नए डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर केबिन और शक्तिशाली इंजन विकल्पों से लैस होगी, जो भारत में एसयूवी सेगमेंट में एक नई डिजाइन भाषा को दिखाएगी। Fronx  के एक्सटीरियर को देख आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाड़ी मारुति की अन्य गाड़ियों की तुलना में कितनी अलग है। इसका डिजाइन वाकई अच्छा है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने यह भी वादा किया कि आगे चलकर मारुति सुजुकी कारें वैश्विक डिजाइन भाषा का पालन करेंगी और अच्छी दिखने वाली कारों को पेश करेंगी, जो न केवल घरेलू उत्पादों बल्कि वैश्विक उत्पादों के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी।

    इस गाड़ी को लगभग 3 साल में करीब 900 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार किया गया है। Maruti Suzuki Fronx मार्च 2023 में पूरी तरह से लॉन्च होने के लिए तैयार है। ऑटो एक्सपो 2023 में जब इस एसयूवी को पेश किया गया था कि तब इसको देखने के लिए काफी भीड़ जमा हुई थी। वहीं जिम्नी लवर्स का भी ध्यान इस गाड़ी की ओर खूब था। 

    यह भी पढ़ें

    Nissan में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी Renault, 28 फीसदी कटौती का फैसला

    Mahindra Scorpio Classic की बढ़ी कीमतें, चेक करें नई प्राइस लिस्ट