Toyota Innova Hycross, Fortuner और Hyryder खरीदने से पहले जानें वेटिंग पीरियड, कितने महीने करना होगा इंतजार
Toyota Innova Hycross Fortuner or Hyryder waiting period हाल के दिनों में Toyota Innova Hycross MPV के टॉप-एंड हाइब्रिड वेरिएंट्स (ZX और ZX (O)) की बुकिंग रोक दी गई थी।चलिए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota Kirloskar Motor के पास 1,20,000 से अधिक यूनिट्स का बैकलॉग है, जो भारत में वाहन निर्माता कंपनी के आने के बाद से सबसे अधिक है। कंपनी ने हाल के दिनों में Toyota Innova Hycross MPV के टॉप-एंड हाइब्रिड वेरिएंट्स (ZX और ZX (O)) की बुकिंग रोक दी थी।
आपको बता दें, ZX और ZX (O) वेरिएंट की मांग सबसे अधिक है। इसकी डिलीवरी में 24 से 30 महीने का समय लगता है, जबकि G ट्रिम का वेटिंग पीरियड 3 से 4 महीने का है। GX ट्रिम की वेटिंग पीरियड 6 महीने से अधिक का है। VX और VX (O) वेरिएंट के लिए कंपनी 4 से 10 महीने तक की डिलीवरी का वादा कर रही है।
कम होगी गाड़ियों का वेटिंग पीरियड
Toyota Innova Hycross, Fortuner और Hyryder अपने सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों की वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए काम कर रही है, वाहन निर्माता कंपनी प्रोडक्शन में 20 से 30 प्रतिशत तक का विस्तार करेगी। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023 में 1.66 यूनिट को सेल करने का था और वित्तीय वर्ष में अपने विनिर्माण को दोगुना (लगभग 3.2 लाख यूनिट) बढ़ाना है।
Innova (Crysta + Hyrcross) की सेल
मार्च 2023 में, कंपनी ने 17,130 यूनिट्स के मुकाबले 18,670 यूनिट्स के सेल करने का लक्ष्य है और कंपनी ने 9 प्रतिशत तक की YoY ग्रोथ दर्ज की है। कार निर्माता ने Innova (Crysta + Hyrcross) की 8,075 यूनिट्स और Fortuner की 3,108 यूनिट्स की सेल की है। Hyryder की 3,474 यूनिट्स की सेल हुई है।
टोयोटा का अपकमिंग मॉडल
जापान की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर का बेज-बैज वेरिएंट को लेकर आने वाली है। ये मॉडल डोनर एसयूवी से थोड़ी अलग दिखेगी। इसका थोड़ा लुक टोयोटा यारिस क्रॉस से मिलता-जुलता है। फ्रोंक्स के समान, नई टोयोटा छोटी एसयूवी 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। Toyota, Maruti Brezza सबकॉम्पैक्ट SUV और Maruti Ertiga MPV के री-बैज्ड वेरिएंट को भी पेश करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।