Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Innova के इस वेरिएंट को खरीदने पर नहीं करना होगा लंबा इंतजार, जानें कितना है वेटिंग पीरियड

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 04:14 PM (IST)

    टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के टॉप वेरिएंट पर कंपनी ने फिलहाल बुकिंग लेना बंद कर दिया है जिसमें ZX और ZX (O) वेरिएंट शामिल है। ZX और ZX (O) वेरिएंट की इस समय सबसे अधिक डिमांड है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Innova Hycross: आइये जानते हैं कितना है वेटिंग पीरियड?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा की गाड़ियों की भारत में अच्छी खासी डिमांड है। इसका ताजा उदाहरण हाइक्रॉस की बुकिंग से ले सकते हैं। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के पास 1,20,000 से अधिक गाड़ियों की ऑर्डर बैकलॉग होने की सूचना है, जो अब तक की सबसे अधिक बुकिंग है। कंपनी अपने ग्राहकों को फास्ट डिलीवरी देने के लिए प्रोडक्शन में तेजी की है। इनोवा हाइक्रॉस की मांग इतनी ज्यादा है कि कंपनी ने कुछ वेरिएंट की बुकिंग लेना ही बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये जानते हैं कितना है वेटिंग पीरियड?

    टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के टॉप वेरिएंट पर कंपनी ने फिलहाल बुकिंग लेना बंद कर दिया है, जिसमें ZX और ZX (O) वेरिएंट शामिल है। ZX और ZX (O) वेरिएंट की इस समय सबसे अधिक डिमांड है। इस गाड़ी को खरीदने के लिए 24 से 30 महीने तक का वेट करना पड़ सकता है, जबकि G वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 3-4 महीने है, GX ट्रिम की वेटिंग पीरियड 6 महीने तक है। VX और VX (O) ट्रिम्स को क्रमशः 4 महीने और 10 महीने तक डिलीवर करने का वादा किया जा रहा है।

    जल्द शुरू होने जा रहा एक और प्लांट

    टोयोटा मई 2023 के पहले सप्ताह से बेंगलुरु के बाहरी इलाके में अपनी बिदादी-बेस्ड प्लांट की नई प्लांट खोलेगी। कंपनी का दावा है कि इस प्लांट में दिन में 510 गाड़ियां तैयार की जाएंगी, वहीं सालाना आधार पर 4,00,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। मार्च 2023 में टोयोटा 17,130 यूनिट्स के मुकाबले 18,670 यूनिट्स बेचने में कामयाब रही और 9 प्रतिशत की YoY ग्रोथ दर्ज की थी।

    कार निर्माता ने Innova (Crysta + Hyrcross) की 8,075 इकाइयां, Fortuner की 3,108 इकाइयां और Hyryder की 3,474 इकाइयां बेचीं।