Move to Jagran APP

Toyota की भारत में बिकती हैं 9 गाड़ियां, जानिए SUV से लेकर हाइब्रिड कारों के नाम

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस टोयोटा की दो गाड़ियां इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं। जिसमें Toyota Camry Toyota vellfire के नाम शामिल हैं वहीं इनोवा हाइक्रॉस के कुछ वैरिएंट में ये टेक्नोलॉजी मिलती है। आइये जानते हैं टोयोटा के कंपलीट लाइनअप के बारे में (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Tue, 31 Jan 2023 02:40 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 02:40 PM (IST)
Toyota की भारत में बिकती हैं 9 गाड़ियां, जानिए SUV से लेकर हाइब्रिड कारों के नाम
भारत में बिकने वाली टोयोटा की सभी गाड़ियां

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा की गाड़ियों को इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है, जहां इनोवा और फॉर्च्यूनर का काफी क्रेज है। हुंडई भारत में अपनी हैचबैक से लेकर हाइब्रिड कारों को बेचती है। इस खबर में आपको टोयोटा की भारत में बिकने वाली सभी गाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं।

loksabha election banner

भारत में टोयोटा की बिकती हैं 9 गाड़ियां

भारत में टोयोटा की कुल 9 गाड़ियां बिकती हैं, जिसमें Toyota Glanza, Toyota urban cruiser Hyryder, Toyota innova Hycross, Toyota Innova Crysta, Toyota hillux,Toyota Fortuner, Toyota Legender, Toyota Camry और Toyota Vellfire कार शामिल है।

हैचबेक सेगमेंट में टोयोटा के पास केवल एक ही गाड़ी है, जिसका नाम टोयोटा ग्लैंजा है। इस गाड़ी को भी कंपनी ने मारुति के साथ साझेदारी करके बनाया है।

भारत में बिकने वाली टोयोटा की एसयूवी गाड़ियां

इंडियन मार्केट में टोयोटा की 4 एसयूवी कारें बिकती हैं, जिसमें Toyota urban cruiser Hyryder, Toyota hillux,Toyota Fortuner, Toyota Legender गाड़ियों के नाम शामिल हैं।

भारत में बिकने वाली टोयोटा की एमपीवी गाड़ियां

देश में टोयोटा की दो एमपीवी कारें बिकती हैं, जिसमें Toyota crysta and Toyota Hycross के नाम शामिल हैं।

भारत में बिकने वाली टोयोटा की Hybrid गाड़ियां

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस टोयोटा की दो गाड़ियां इंडियन मार्केट में उपलब्ध हैं। जिसमें Toyota Camry, Toyota vellfire के नाम शामिल हैं, वहीं इनोवा हाइक्रॉस के कुछ वैरिएंट में ये टेक्नोलॉजी मिलती है। 

इंडियन मार्केट में टोयोटा की सबसे अधिक इनोवा एमपीवी बिकती है। इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल मॉडल को भी हाल ही पेश किया गया है, वहीं इनोवा हाइक्रॉस भी क्रिस्टा से थोड़ी अधिक कीमत में बिक रही है।

यह भी पढ़ें

Hyundai की नई गाड़ी खरीदने का प्लान? कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है ये शानदार कारें

Nissan में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी Renault, 28 फीसदी कटौती का फैसला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.