Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai की नई गाड़ी खरीदने का प्लान? कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है ये शानदार कारें

    हुंडई भारत में इस साल अपनी कई पुरानी गाड़ियों को नए अपडेट में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस खबर में आपको हुंडई की अपकिंग कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 31 Jan 2023 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    Hyundai जल्द लॉन्च कर सकती है ये शानदार कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई IONIQ5 को लॉन्च करने के बाद कंपनी भारत अपनी कई अन्य नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है। अगर आप भी हुंडई की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन अपमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में जिसे कंपनी लॉन्च करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Facelift

    फीचर्स के लिए अपकमिंग क्रेटा फेसलिफ्ट को एक नए फ्रंट ग्रिल को भी शामिल किया जा सकता है, जिसके चारों ओर सिल्वर फिनिश को रखा गया है। साथ ही इसे नई 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल के साथ हुंडई की नई 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन मिलने की उम्मीद है।

    Hyundai Creta फेसलिफ्ट को आने में अभी थोड़ा टाइम है, इसलिए इसकी कीमतों के बारे में कहना फिलहाल थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इसे थोड़ी महंगी होने की उम्मीद है।

    New-gen Hyundai Verna

    2023 हुंडई वरना के केबिन फीचर्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ADAS फीचर्स के होने की जानकारी पहले से ही मिल चुकी है। इसके अलावा, इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक स्टार्ट/स्टॉप फीचर, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जिंग के साथ हवादार फ्रंट सीट मिलने की उम्मीद है।

    Hyundai Kona EV Facelift

    हुंडई ने दिसंबर 2022 में वैश्विक स्तर पर कोना ईवी फेसलिफ्ट का अनावरण किया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में नई-जीन कोना ईवी पेश करने की योजना बना रही है।

    यह भी पढ़ें

    Nissan में अपनी हिस्सेदारी कम करेगी Renault, 28 फीसदी कटौती का फैसला

    Mahindra Scorpio Classic की बढ़ी कीमतें, चेक करें नई प्राइस लिस्ट