Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं ये छह Mid Size SUVs, सेफ्टी के लिए मिलता है ADAS, कीमत 15 लाख से शुरू

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में कई ऐसे वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है जिनमें बेहतरीन फीचर्स को तो दिया ही जाता है साथ ही इनमें सेफ्टी का भी काफी ध्‍यान रखा जाता है। ऐसी कौन सी छह Mid Size SUVs हैं जिनको ADAS के साथ लाया जाता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    ADAS के साथ कौन सी Mid Size SUVs को किया जाता है ऑफर, जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में कई निर्माताओं की ओर से बेहतरीन फीचर्स के साथ ही ADAS जैसे सेफ्टी फीचर को भी ऑफर किया जाता है। MG से लेकर Honda तक कौन सी कंपनी की ओर से किस गाड़ी में इस फीचर को दिया जाता है। किस कीमत पर ADAS फीचर के साथ एसयूवी को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Elevate

    जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ Honda Elevate SUV को लाया जाता है। कंपनी इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट ZX में ADAS को ऑफर करती है। इस फीचर के साथ आने वाली Honda Elevate ZX को 15.41 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Hyundai Creta

    हुंडई की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर क्रेटा को लाया जाता है। अपने सेगमेंट में इस एसयूवी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही ADAS जैसे सेफ्टी फीचर के साथ लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के SX Tech वेरिएंट से ADAS को ऑफर किया जाता है। इस फीचर के साथ एसयूवी को 16.09 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Mahindra Thar Roxx

    महिंद्रा की ओर से थार रॉक्‍स को भी 2024 में लॉन्‍च किया गया था। बाजार में इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया गया है। लॉन्‍च के बाद से ही इसे काफी पसंद किया जाता है। एसयूवी में सेफ्टी के लिए ADAS को भी दिया गया है। इस फीचर के साथ एसयूवी के AX3L और ऊपर के वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है। जिसे 16.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Kia Seltos

    किआ की ओर से सेल्‍टॉस को मिड साइज एसयूवी के तौर पर लाया जाता है। इस एसयूवी में भी कंपनी ADAS को ऑफर करती है। एसयूवी के GTX+ वेरिएंट को इस सेफ्टी फीचर के साथ लाया जाता है। जिसे 19.99 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    Tata Harrier

    टाटा की ओर से हैरियर को भी मिड साइज एसयूवी के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के Adventure +A वेरिएंट में ADAS को ऑफर किया जाता है। इस सेफ्टी फीचर के साथ एसयूवी को 22.05 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    MG Hector

    एमजी की ओर से हेक्‍टर एसयूवी को भी मिड साइज एसयूवी के तौर पर लाया जाता है। कंपनी की इस एसयूवी के Savvy Pro वेरिएंट में ADAS को लाया जाता है। एसयूवी के ADAS वेरिएंट को खरीदने के लिए 22.88 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत देनी होगी।