Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आपकी कार को ऑटोमेटिक कंट्रोल करता है ये फीचर, कभी आपके लिए बन सकता है सबक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 12:14 PM (IST)

    ये एक ऐसा सिस्टम है जो ऑटोमेटिक कार को कंट्रोल करता है। कार को उस स्पीड तक पहुंचाने में मदद करता है जितना स्पीड कार के ड्राइवर द्वारा सेट की गई है। ये ...और पढ़ें

    This feature automatically controls your car, see all details here

    नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। आजकल सेफ्टी फीचर्स वाली कारों का डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लोग कार लेने से पहले ही उसमें सेफ्टी फीचर्स के बारें में जानना अधिक जरूरी समझते हैं। इसके कारण ही लुक और डिजाइन से पहले सेफ्टी फीचर का ध्यान दे रहे हैं। यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां सेफ्टी फीचर्स पर अधिक ध्यान दे रही है। वहीं लोगों को भी क्रूज कंट्रोल फीचर काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दे पहले ये फीचर सिर्फ प्रीमियम कारों में होता था लेकिन अब ये सभी सामान्य कारों में आने लगा है। चलिए आपको क्रूज कंट्रोल के सही इस्तेमाल के बारें में बताते हैं।

    कभी भी भूलकर न करें ये गलती

    ये फीचर इसलिए दिया जाता है जब आप अपनी कार को हाईवे पर चला रहे होते हैं, तब ही क्रूज़ कंट्रोल को आप ऑन कर सकते हैं जब ट्रैफिक हल्का हो। आपको इस बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए कि गीली सड़क पर कभी भी क्रूज कंट्रोल को इस्तेमाल करने से बचें।

    तेज बारिश और बर्फबारी में आप इसका इस्तेमाल न करें। इतना ही नहीं दूसरी गाड़ियों से एक अतिरिक्त दूरी बनाए रखें। हाई स्पीड के चलते आप खतरनाक तरीके से अन्य वाहनों के काफी करीब आ सकते हैं। करीब आने पर ब्रेक का इस्तेमाल करें वरना आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। इसलिए अपने पैर को ब्रेक पैड पर रखें। जब जरूरत पड़े तुरंत ब्रेक का इस्तेमाल करें।

    इस्तेमाल करने का सही तरीका

    क्रूज कंट्रोल को ऑन करने से पहले चाल मैनुअली वाहन की स्पीड लिमिट सेट एक्सीलेरेशन के माध्यम से सेट करें। इस बात का ध्यान रखें वाहन की स्पीड दिए गए लिमिट से ऊपर ना पहुंचे। जब वाहन एक जरूरी गति तक पहुंच जाती है तो क्रूज कंट्रोल सिस्टम को ऑन करें। सड़क पर कार चलाते वक्त आस -पास एक्टिव नजर रखें। वरना आप हादसे के शिकार हो सकते हैं। ये सिस्टम ऑटोमेटिक कार को कंट्रोल करता है। इस फीचर्स को आप हैचबैक और सेडान टॉप -स्पेक वेरिएंट में भी देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Gerua Edition के साथ Ola S1 और S1 Pro को मिला कलर अपडेट, साथ में कई अन्य फीचर्स

    अगर ट्रैफिक पुलिस रोके आपकी गाड़ी तो सबसे पहले करें ये काम, जान लें क्या हैं नियम