Tata Harrier EV Vs Creta EV: रेंज और कीमत के मामले में दोनों में से किस Electric SUV को खरीदना बेहतर विकल्प
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta EV देश में Electric SUV सेगमेंट में कई वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। टाटा मोटर्स की ओर से भी इस सेगमेंट में Tata Harrier EV को तीन जून 2025 को लॉन्च कर दिया है। रेंज और कीमत के मामले में क्या Hyundai Creta EV इसे चुनौती दे सकती है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में तीन जून 2025 को Tata Harrier EV को लॉन्च कर दिया है। बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta EV के साथ भी होगा। रेंज और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta EV बैटरी और रेंज
टाटा मोटर्स की ओर से हैरियर ईवी को दो बैटरी के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 65 और 75 kWh क्षमता की बैटरी के विकल्प को दिया गया है। जिससे इसे 627 किलोमीटर तक की रेंज (Harrier EV vs Creta EV Range) मिलती है। एसयूवी को 120 kW फास्ट चार्ज से 20 से 80 फीसदी चार्ज होने में 25 मिनट का समय लगता है। 15 मिनट के फास्ट चार्ज से 250 किलोमीटर की रेंज मिलती है। एसयूवी की दोनों बैटरी को एडवांस कूलिंग सिस्टम के साथ ऑफर किया गया है, जिससे बैटरी के तापमान को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
वहीं Hyundai Creta EV में भी दो बैटरी पैक के विकल्प दिए जाते हैं। इसमें 42 KWh की क्षमता की बैटरी से इसे 390 किलोमीटर की रेंज मिलती है और 51.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी से इसे सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी बैटरी को डीसी चार्जर से 58 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं 11kW के वॉल बॉक्स चार्जर से 10 से 100 फीसदी चार्ज करने में चार घंटे का समय लगता है।
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta EV मोटर और पावर
टाटा हैरियर ईवी में ड्यूल मोटर को दिया गया है। जिससे इसे 238 पीएस की पावर और 504 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। एसयूवी को 6.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्पीड हासिल की जा सकती है।
वहीं Hyundai Creta EV इसमें लगी मोटर से इसे 135 और 171 पीएस की पावर मिलती है। 7.9 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्पीड तक चलाया जा सकता है।
Tata Harrier EV Vs Hyundai Creta EV कीमत
Tata Harrier EV को भारतीय बाजार में 21.49 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च (Tata Harrier EV Price in India) कर दिया गया है। एसयूवी की बैटरी को लाइफटाइम किलोमीटर वारंटी के साथ ऑफर किया गया है।
वहीं Hyundai Creta EV को 17.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से ऑफर किया जाता है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.37 लाख रुपये तक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।