Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Traffic Rules: ड्राइविंग के दौरान रखें इन 5 ट्रैफिक नियमों का खास ध्यान, कट सकता है चालान

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 30 Aug 2023 04:15 PM (IST)

    Traffic Rules कई हादसे ओवर स्पीडिंग के कारण ही होते हैं क्योंकि कार अधिक स्पीड में कंट्रोल में नहीं आती है। कार से जब भी आप बाहर जा रहे हैं तो सबसे बेसिक और अहम नियम में से एक सीट बेल्ट पहना कभी भी बिना सीट बेल्ट पहने ड्राइविंग न करें। इसलिए जब भी आप अपने वाहन से बाहर जाएं तो इन 5 ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

    Hero Image
    ड्राइविंग के दौरान रखें इन 5 ट्रैफिक नियमों का खास ध्यान

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। सड़क पर वाहन चलाते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, वरना ये आपके लिए ही परेशानी बन सकती है। इसके कारण आपके वाहन का चालान भी कट सकता है। आज के समय में हर रोड हर जगह पर निगरानी रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए है,जिसके जरिए यातायात पुलिस सड़को और वाहनों की मॉनिटरिंग करती रहती है। कैमरे के कारण आपके ऑनलाइन चालान भी कटते हैं। इसलिए जब भी आप अपने वाहन से बाहर जाएं तो इन 5 ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट बेल्ट पहनें

    कार से जब भी आप बाहर जा रहे हैं तो सबसे बेसिक और अहम नियम में से एक सीट बेल्ट पहना, कभी भी बिना सीट बेल्ट पहने ड्राइविंग न करें। सीट बेल्ट आपके बहुत काम का फीचर है। यह आपको दुर्घटना की स्थिति में भी बचाता है। आपके कार में जितने लोग बैठे हैं उनको भी सीट बेल्ट पहना चाहिए।  

    ओवर स्पीडिंग ना करें

    कई हादसे ओवर स्पीडिंग के कारण ही होते हैं क्योंकि कार अधिक स्पीड में कंट्रोल में नहीं आती है। जिसके कारण कार ड्राइवर कंट्रोल खो देता हैं। इसलिए हमेशा कार को स्पीड लिमिट में ही चलाएं। कभी भूल कर भी ओवरस्पीडिंग ना करें।

    सही दिशा में चलें

    गलत दिशा में कार चलाने के कारण भी आपको एक्सीडेंट का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आप तो कार गलत दिशा में लेकर चल देंगे लेकिन दूसरा व्यक्ति सही दिशा से अपनी कार लेकर आ रहा होगा, जिसके कारण दोनों के बीच टक्कर हो जाएगी।

    ड्रिंक एंड ड्राइव ना करें

    कभी भी नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। इसके कारण आपको तो दिक्कत होगी ही होगी आपके आस -पास वालों को भी दिक्कत होगी। क्योंकि वाहन के आपके कंट्रोल से बाहर चला जाएगा और एक्सीडेंट का खतरा अधिक बढ़ जाएगा। इसके कारण आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

    बच्चों को वाहन न दें

    अगर आपके बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम की है तो उसे वाहन चलाने को न दें। अपने नाबालिग बच्चों को ड्राइविंग के लिए कार बिल्कुल ना दें। ये उसके जान के लिए तो खतरा है ही साथ ही दूसरे के जान का भी खतरा बन सकता है। अगर आप इन नियमों का उल्लंघन करते हैं पुलिस इस पर कार्रवाई भी कर सकती है।