Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों को देखते ही चेक करती है ट्रैफिक पुलिस, चालान से बचना है तो करें ये काम

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 10:04 AM (IST)

    अगर आप सड़क पर अपनी बाइक लेकर जाते हैं तो थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से धड़ल्ले से चालान काट रही है। आपके साथ ऐसा न हो इसलिए आपको सड़क पर निकलते समय सभी ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए नहीं तो भारी-भरकम चालान का सामना करना पड़ सकता है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इन लोगों का सबसे अधिक चलता है चालान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपने कभी नोटिस किया है ट्रैफिक सिग्नल पर कुछ चुनिंदा गाड़ी को ही इशारा देते हुए ट्रैफिक पुलिस साइड में गाड़ी लगाने को कहती है। दरअसल यह इसलिए होता है, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस को पता होता है कि कौन सा व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है। सड़क पर निकलते समय आपके साथ ऐसा ना हो और आपका भारी-भरकम चलाना न कटे, इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिसका यदि आप पालन करते हैं तो आप टेंशन फ्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक नियमों का करें पालन

    अगर आप सड़क पर निकल रहे हैं तो सबसे पहले एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपको सभी ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने गाड़ी में कुछ भी मॉडिफाई करवाने से बचना चाहिए, जिससे ट्रैफिक पुलिस का ध्यान आप बताइए ना पड़े।

    हेलमेट पहनना

    अगर आप हेलमेट पहन कर सड़क पर नहीं निकलते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की नजर सबसे पहले आप पर जाएगी और नियम का पालन न करने पर आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने जान की स्वयं रक्षा करने के लिए आपको हेलमेट पहनना काफी जरूरी है। इससे आप तो सेफ रहेंगे ही साथ ही साथ आपका चालान कटने से बच जाएगा।

    नंबर प्लेट के साथ ना करें छेड़छाड़

    बहुत से लोग अपनी बाइक को अलग दिखाने के लिए उसके नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हैं, जो ट्रैफिक नियमों के अनुसार गलत है। ऐसे लोगों का नंबर प्लेट देखते ही ट्रैफिक पुलिस साइड में करके गाड़ी के सभी कागजात चेक करती है और उसका चालान काट देती है

    रेड लाइट को ना करें

    बहुत से लोग इतनी जल्दी बाजी में होते हैं कि उन्हें ध्यान ही नहीं रहता कि बत्तीलाल है या फिर हरी। रेड लाइट होने के बावजूद वो टशन में अपनी बाइक को रेड लाइट से जंप कर जाते हैं, जहां आगे ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का इंतजार करती रहती है और पकड़कर चालान काट देती है। अगर ट्रैफिक पुलिस नहीं भी रहती है तो वहां सिग्नल पर लगे कैमरे को देखकर पुलिस ऑनलान चालान काट देती है।