Skoda Kylaq VS Mahindra XUV 3XO: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस सब फोर मीटर एसयूवी को खरीदें
Skoda Kylaq VS Mahindra XUV 3XO स्कोडा की ओर से हाल में ही काइलैक एसयूवी की डिलीवरी को शुरू किया गया है। इस एसयूवी को सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर लाया गया है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा की एक्सयूवी 3एक्सO के साथ होता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी खरीदना बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा विकल्पों को ऑफर किया जाता है। Skoda की ओर से जनवरी 2025 से ही Skoda Kylaq की डिलीवरी को शुरू किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO से (sub-4 meter SUV comparison) होगा। दोनों एसयूवी में से किसे खरीदना आपके लिए बेहतर (Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Features
Skoda Kylaq में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Mahindra XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, एड्रेनॉक्स के साथ 80 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स, हरमन कार्डन ऑडियो का 7 स्पीकर सिस्टम, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट, प्रोजेक्टर हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Engine
Skoda Kylaq में एक लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया है। जिससे इसे 85 किलोवाट की पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्पीड मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन के विकल्प को दिया गया है। अभी इसकी माइलेज की जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन जल्द ही Jagran.com की ओर से इस एसयूवी को अच्छी तरह से टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद हम माइलेज सहित पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।
वहीं Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो और तीन सिलेंडर टर्बो टीजीडीआई इंजन का विकल्प दिया जाता है। इसके सामान्य 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 111 हॉर्स पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके 1.2 लीटर टर्बो टीजीडीआई इंजन से 131 हॉर्स पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Safety Features
Skoda Kylaq एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 25 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें छह एयरबैग, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, मल्टी कॉलिजन ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं।
वहीं Mahindra XUV 3XO में स्टैंडर्ड छह एयरबैग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 35 सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है। गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटरैक्टिव पार्किंग गाइडेंस, ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।
खास बात यह है कि दोनों ही एसयूवी को क्रैश टेस्ट में B NCAP से सेफ्टी के मामले में पूरे फाइव स्टार हासिल हो चुके हैं।
Skoda Kylaq Vs Mahindra XUV 3XO Price
Skoda Kylaq एसयूवी को भारत में 7.89 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया गया है। एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.40 लाख रुपये है।
वहीं Mahindra XUV 3XO की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.56 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।