Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टर्बो इंजन है ताकतवर, सही देखभाल है जरूरी, जानें किन तरीकों से परेशानी रख सकते हैं दूर

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:00 AM (IST)

    turbo engine care देश में कई प्रमुख वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को टर्बो इंजन के विकल्‍प के साथ भी ऑफर किया जाता है। निर्माताओं की ओर से इस तरह के इंजन के रखरखाव के लिए खास सलाह दी जाती है। किस तरह से टर्बो इंजन वाली कारों की देखभाल (turbo engine maintenance) करनी चाहिए। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    टर्बो इंजन वाली कारों का सही तरह से रखरखाव कैसे करें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई निर्माता अपनी कारों में तीन सिलेंडर इंजन के साथ टर्बो को ऑफर करते हैं। इन कारों को लोग भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि टर्बो इंजन वाली कारों के साथ लापरवाही करने पर कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। टर्बो इंजन वाली कार का किस तरह से ध्‍यान रखना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माता करते हैं ऑफर

    टर्बो इंजन वाली कारों को कई निर्माताओं की ओर से बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। सरकार की ओर से कई तरह के निर्देशों के बाद अब कम बजट वाली कारों में इंजन को छोटा किया जा रहा है जिससे पावर की कमी महसूस होती है। इसकी भरपाई के लिए कई कारों को टर्बो इंजन के साथ ऑफर किया जा रहा है। जिसे लोग भी काफी पसंद करते हैं।

    क्‍या है टर्बो इंजन

    सामान्‍य नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन के मुकाबले टर्बो इंजन में कम्‍प्रैस्‍ड हवा को इंजन तक पहुंचाया जाता है। सामान्‍य भाषा में इंजन तक कम समय में ज्‍यादा हवा पहुंचाने का काम टर्बो से किया जाता है। जिससे इंजन को ज्‍यादा हवा मिलती है और इससे कार का टॉर्क बढ़ जाता है। जिससे ज्‍यादा पावर बनती है और कार चलाते हुए पावर की कमी महसूस नहीं होती।

    स्‍टार्ट करने के बाद करें इंतजार

    टर्बो इंजन के साथ ही सामान्‍य इंजन वाली कारों को भी स्‍टार्ट करने के तुरंत बाद नहीं चलाना चाहिए। इसकी जगह थोड़ा इंतजार करना चाहिए। ऐसा न करने से इंजन और टर्बो दोनों को ही नुकसान हो सकता है। बंद कार को जब स्‍टार्ट किया जाता है, तो इंजन में अच्‍छी तरह से ऑयल को घूमने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन अगर कार स्‍टार्ट करने के तुरंत बाद ही कार को चलाया जाता है, तो इससे इंजन में ऑयल सही तरह से घूम नहीं पाता, जिससे नुकसान होता है।

    आरपीएम का रखें ध्‍यान

    अगर कार का इंजन ठंडा हो तो कभी भी ज्‍यादा आरपीएम पर कार को चलाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से उस समय तो टर्बो के जरिए कार को ज्‍यादा पावर मिल जाएगी लेकिन बाद में टर्बो को बड़ा नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है।

    अचानक स्‍पीड नहीं बढ़ानी चाहिए

    जिन कारों में टर्बो इंजन दिया जाता है उनमें कभी भी अचानक से स्‍पीड को नहीं बढ़ाना चाहिए। ऐसा किया जाता है, तो इससे इंजन के साथ ही टर्बो को भी लंबे समय में नुकसान होता है। दूसरी ओर आप धीरे धीरे स्‍पीड को बढ़ाते हैं, तो कार को ज्‍यादा पावर मिलने के साथ ही टर्बो की उम्र को भी बढ़ाया जा सकता है।