Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi NCR में लगातार बढ़ रहा है Smog, कार चलाते हुए रखें इन चार बातों का ध्‍यान, नहीं खराब होगा स्‍वास्‍थ्‍य

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 10:29 AM (IST)

    Delhi NCR में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। अगर आप भी Smog के बीच कार चला रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर प्रदूषण के कारण स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर हो सकता है। Smog के बीच किन बातों का ध्‍यान रखकर गाड़ी चलाएं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Smog के बीच गाड़ी को किन बातों का ध्‍यान रखकर चलाना चाहिए। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर भारत सहित Delhi NCR में प्रदूषण के कारण बाहर निकलने में काफी परेशानी हो रही है। AQI का स्‍तर भी लगातार खराब हो रहा है। जिस कारण वाहन चलाने पर भी समस्‍या हो रही है। किन बातों का ध्‍यान रखते हुए Smog के बीच भी बिना परेशानी गाड़ी को चलाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खिड़की खोलकर न चलाएं कार

    अक्‍सर कई लोग कार चलाते हुए खिड़कियों को खोलकर सफर करते हैं। लेकिन अगर आप Delhi NCR में रहते हैं और इस तरह गाड़ी चलाते हैं तो ऐसा करना आपको जल्‍दी बीमार बना सकता है। Delhi NCR में इन दिनों प्रदूषण का स्‍तर काफी ज्‍यादा हो गया है और Smog के कारण सांंस लेते हुए कई हानिकारक कण शरीर में पहुंचते हैं। गाड़ी की खिड़कियां खुली होने पर प्र‍दूषित कण तेजी से शरीर में जाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि गाड़ी चलाते हुए खिड़कियों को खुला न रखें।

    यह भी पढ़ें- Grap के बाद Delhi NCR में इन कारों से जाने पर होगी परेशानी, जान लें कहीं लिस्‍ट में आपकी गाड़ी तो शामिल नहीं

    खास सेटिंग के साथ एसी का करें उपयोग

    स्‍मॉग के बीच कार चलाते हुए खिड़कियों को बंद रखने के साथ ही एसी का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही एसी की सेटिंग में बदलाव कर प्रदूषण से कुछ हद तक निजात पाई जा सकती है। हर गाड़ी में एसी पैनल पर एक बटन को दिया जाता है जिसमें गाड़ी की तस्‍वीर के साथ मुड़े हुए आकार का तीर दिखाई देता है। इस बटन का काम केबिन में मौजूद हवा को री-सर्कुलेट करना होता है। जिसे उपयोग करने पर केबिन की हवा बाहर नहीं जाती और बाहर की हवा केबिन में नहीं आती। जिससे प्रदूषण को सफर के दौरान दूर रखा जा सकता है।

    एयर प्‍यूरीफायर का करें उपयोग

    नए जमाने की कारों में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इनमें एक फीचर एयर प्‍यूरीफायर का भी है। MG, Kia, Tata जैसी वाहन‍ निर्माताओं की ओर से कई कारों में एयर प्‍यूरीफायर जैसे फीचर को दिया जाता है। गाड़ी में सफर करने के दौरान इस फीचर के कारण प्रदूषित कणों को हटाकर केबिन की हवा को साफ किया जा सकता है। अगर आपकी गाड़ी में यह फीचर नहीं है तो इसे बाजार से लगवाया भी जा सकता है।

    मास्‍क का करें इस्‍तेमाल

    अगर किसी कारण से आपकी गाड़ी में एयर प्‍यूरीफायर जैसा फीचर नहीं है और गाड़ी में एसी का उपयोग भी नहीं किया जा सकता तो Smog के बीच गाड़ी चलाते हुए मास्‍क का उपयोग किया जा सकता है। इससे न सिर्फ आप साफ हवा में सांस ले पाएंगे बल्कि प्रदूषित कण सांस लेते हुए शरीर में नहीं जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- 10 लाख रुपये से कम की इन Electric Cars से नहीं होगी Pollution की चिंता, खर्च भी होगा कम

    comedy show banner
    comedy show banner