10 लाख रुपये से कम की इन Electric Cars से नहीं होगी Pollution की चिंता, खर्च भी होगा कम
Delhi NCR सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में कोहरे के साथ प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण AQI काफी खराब स्तर तक पहुंच गया है। ऐसे में अगर आप भी गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो 10 लाख रुपये तक की कीमत में कौन सी कंपनी की ओर से किस Electric Car को ऑफर (Electric Cars under 10 Lakh) किया जाता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में प्रदूषण और कोहरे के कारण वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। बढ़ते प्रदूषण और खराब होते AQI के कारण ट्रैफिक पुलिस भी पुराने वाहनों के साथ ही ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अगर आप भी प्रदूषण फैलाने वाली कारों की जगह नई Electric Car खरीदना चाहते हैं तो कौन सी कंपनी किस गाड़ी को 10 लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर करती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
MG Comet EV
ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से भारतीय बाजार में सबसे सस्ती Electric Car के तौर पर MG Comet EV को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और अगर इसे BaaS प्रोग्राम के तहत खरीदा जाता है तो सिर्फ 4.99 लाख रुपये में गाड़ी को घर लाया जा सकता है। एमजी के मुताबिक सिंगल चार्ज में इसे 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki e Vitara ग्लोबल लेवल हो चुकी है पेश, जानिए एक्सटीरियर और इंटीरियर की पूरी जानकारी
Tata Tiago EV
भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 10 लाख रुपये से कम कीमत में Tata Tiago EV को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इस कार को 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज में इस गाड़ी को 275 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Tata Punch EV
अगर आप अपने लिए इलेक्ट्रिक एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो 10 लाख रुपये से कम कीमत पर Tata Punch EV को भी खरीदा जा सकता है। इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी के मुताबिक इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 365 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
MG Windsor EV
एमजी की ओर से कॉमेट के अलावा एक और इलेक्ट्रिक कार को भी 10 लाख रुपये से कम कीमत पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही लॉन्च की गई MG Windsor EV को भी 9.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है। लेकिन इस कीमत पर इस गाड़ी को BaaS स्कीम के तहत ही खरीदा जा सकता है। जिसमें यह कीमत देने के बाद 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अतिरिक्त भुगतान करना होगा। कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज में इस गाड़ी को 332 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।