Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun: फीचर्स, इंजन और माइलेज में कितना अंतर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 02:00 PM (IST)

    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को देश में काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। मारुति की ओर से हाल में ही विक्‍टोरिस को लॉन्‍च किया गया है। वहीं इस सेगमेंट में फॉक्‍सवैगन की ओर से ताइगुन को बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। फीचर्स इंजन माइलेज और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदने में समझदारी होगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun: दोनों में से कौन सी एसयूवी है बेहतर। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल मारुति सुजुकी की ओर से हाल में ही मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Maruti Victoris को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Volkswagen Taigun के साथ भी होगा। इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun इंजन

    मारुति की ओर से विक्‍टोरिस एसयूवी को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। इस एसयूवी में निर्माता की ओर से 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 75.8 किलोवाट की पावर और 139 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसे स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड और सीएनजी तकनीक वाले विकल्‍प के साथ भी ऑफर किया जाता है।

    वहीं Volkswagen Taigun में इंजन के दो विकल्‍प मिलते हैं। जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल TSI इंजन से 150 पीएस पावर और 250 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। दूसरे पेट्रोल इंजन के तौर पर एक लीटर TSI इंजन मिलता है जिससे 115 पीएस की पावर और 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इन विकल्‍पों के साथ छह स्‍पीड मैनुअल, छह स्‍पीड ऑटोमैटिक और सात स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलते हैं।

    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun माइलेज

    मारुति की ओर से विक्‍टोरिस एसयूवी एक लीटर में 21.18 किलोमीटर तक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ चलाया जा सकता है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट को एक लीटर में 21.06 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    वहीं Volkswagen Taigun को भी एक लीटर पेट्रोल में 18.46 से 19.89 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    Maruti Victoris Vs Volkswagn Taigun फीचर्स

    मारुति की ओर से विक्‍टोरिस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल, कनेक्‍टिड रियर टेल लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, 26.03 सेमी इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, अंडर बॉडी सीएनजी किट, डॉल्‍बी एटमॉस सिस्‍टम, जेस्‍टर कंट्रोल टेलगेट, एंबिएंट लाइट, एलेक्‍सा ऑटो वॉयस असिस्‍टेंट, 35 से ज्‍यादा कनेक्‍टिड फीचर, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इंटीरियर में काले, ग्रे और सिल्‍वर रंग का उपयोग किया गया है।

    वहीं Volkswagen Taigun में 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, इनफिनिटी एलईडी टेल लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन एक्‍सटीरियर और इंटीरियर, 385 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस, सिंगल पेन सनरूफ, एंबिएंट लाइट्स, लेदर सीट्स, ऑटो एसी, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंट्री, फ्रंट कंसोल आर्मरेस्‍ट के साथ स्‍टोरेज, रिमोट इंजन स्‍टार्ट के साथ स्‍मार्ट की, रियर एसी वेंट्स, रियर वाइपर और वॉशर, टिल्‍ट स्‍टेयरिंग व्‍हील, आईएसजी, 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, आठ इंच डि‍जिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ऑडियो सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun सुरक्षा

    मारुति की ओर से विक्‍टोरिस एसयूवी को कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया गया है। इसमें छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    वहीं Volkswagen Taigun को भी सुरक्षा के मामले में क्रैश टेस्‍ट के बाद पूरे पांच अंक मिल चुके हैं। इस एसयूवी को Global NCAP की ओर से व्‍यस्‍कों और बच्‍चों की सुरक्षा के लिए में छह एयरबैग, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, हिल स्‍टार्ट कंट्रोल, टीपीएमएस, रियर डिस्‍क ब्रेक, सीट बेल्‍ट प्री-टेंशनर्स, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट रिमाइंडर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, ईएसएस, ऑटो हेडलैंप, हेडलैंप एस्‍कॉर्ट, पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, ड्राइवर रियर व्‍यू मॉनिटरिंग सिस्‍टम के साथ 40 से ज्‍यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    Maruti Victoris Vs Volkswagen Taigun कीमत

    मारुति की ओर से अभी विक्‍टोरिस की कीमत को सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी एक्‍स शोरूम कीमत की शुरुआत भी 11 लाख रुपये के आस पास से हो सकती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत भी 20 लाख रुपये तक हो सकती है।

    वहीं Volkswagen Taigun की कीमत 10.99 लाख रुपये एक्‍स शोरूम से 19.58 लाख रुपये एक्‍स शोरूम तक है।

    समीक्षा

    मारुति की ओर से विक्‍टोरिस को नई एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है। लेकिन अभी उसकी कीमत की सही जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही इस एसयूवी की माइलेज का टेस्‍ट भी रियल टाइम में नहीं किया गया है। 

    वहीं दूसरी ओर फॉक्‍सवैगन की ताइगुन को हमने चलाकर भी देखा है और उसकी कीमत की सही जानकारी भी सार्वजनिक है। अगर आपको ज्‍यादा सुरक्षित और दमदार इंजन वाली एसयूवी चाहिए तो फिर आप फॉक्‍सवैगन की ताइगुन को चुन सकते हैं। लेकिन अगर आपको इस सेगमेंट में सीएनजी के साथ एसयूवी चाहिए तो फिर आप थोड़ा समय रुक कर मारुति विक्‍टोरिस का चुनाव कर सकते हैं।